सरकारी कार्य में बाधा डालने की शिकायत दर्ज करवाई

सरकारी कार्य में बाधा डालने की शिकायत दर्ज करवाई
पुलिस स्टेशन पहुंच कर सरकारी कंडक्टर ने सुनाई व्यथा
बददी में आटो चालकों पर परिचालक को पीटने व बर्दी फाडने का आरोप
बददी/सचिन बैंसल: हिमाचल पथ परिवहन निगम नालागढ़ के परिचालक ने बददी पुलिस में मारपीट करने का माला दर्ज करवाया है। देविंद्र सिंह परिचालक ने बताया कि एचपी-12 जी 6844 के साथ ईएसआईसी हास्टिपल रुट पर जा रहा था। जैसे ही उनकी बस लाल बत्ती चौक पर पहुंची तो उसने सवारियों को चढाने के लिए दरवाजा खोला जिससे 15 के लगभग सवारियां सवार हुई। देविंद्र ने बताया कि उसके बाद कुछ आटो चालक चिल्लाने लगे और मुझे खिडकी से बाहर खींच कर नीचे गिराया और हाथापाई की। इस दौरान उसकी वर्दी भी फट गए और उसके साथ पिटाई भी की गई। इस दौरान लाल बत्ती चौक से एक किमी दूर पुलिस कर्मी ने हिम्मत करके परिचालक देविंद्र को आटो वालों से छुडाया। थाना प्रभारी को दी शिकायत में देविंद्र ने कहा कि मैने जो विडियो बनाई है उसमें आरोपियों के चेहरे साफ दिख रहे हैं और उनके आटो के नंबर भी दिख रहे हैं। उन्होने एसएचओ बददी को दिए पत्र में कहा कि सरकारी काम में बाधा डालने व वर्दी फाडने तथा मारपीट करने के आरोप में आरोपियों पर कार्यवाही की जाए वरना एचआरटीसी की बसें चलाना मुश्किल हो जाएगी। वहीं थाना प्रभारी बददी राकेश रॉय ने बताया कि शिकायत आई है हम कार्यवाही कर रहे हैं।