प्राकृतिक खेती पर गांव ठाकरां में शुरू हुआ प्रशिक्षण शिविर

प्राकृतिक खेती पर गांव ठाकरां में शुरू हुआ प्रशिक्षण शिविर

ऊना/सुशील पंडित: प्राकृतिक खेती को सफल बनाने के लिए छोटे से बड़े  दर्जे के किसानों को जागरुक किया जा रहा है। इसी खेती को ओर ज़्यादा किसानों तक पहुंचाने हेतु किसानों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर विकासखंड हरोली की ग्राम पंचायत पालक्वाह के गांव ठाकरां में आत्मा परियोजना के अधिकारियों द्वारा आयोजन किया गया शिविर के पहले दिन "प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना" के बारे में बताया गया। इसमें प्रगतिशील किसान रमन कुमार ने प्राकृतिक खेती के विभिन्न सिद्धांतों व बीज संस्कार के लिए देसी गाय के गोबर गोमूत्र से निर्मित बीजामृत व जीवामृत को प्रैक्टिकल बना कर बताया। इसमें आत्मा परियोजना हरोली के अधिकारी उप परियोजना निदेशक डा॰ संतोष शर्मा व उप परियोजना निदेशक डा॰ राजेश राणा ने खादों ओर रसायनों के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत करवाया। खंड तकनीकी प्रबंधक अंकुश शर्मा व सहायक तकनीकी प्रबंधक दविंदर कौर ने किसानों को अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन के लिए प्राकृतिक खेती व देशी गाय के गुणों से भी अवगत करवाया। इस मोके पर वार्ड पंच व कृषि सखी वीना जी उपस्थित रहे।