सरस्तवी विद्या मंदिर बददी के छात्रों को बताए यातायात के नियम

सरस्तवी विद्या मंदिर बददी के छात्रों को बताए यातायात के नियम

रोड सेफटी क्लब अध्यक्ष ने नशे से दूर रहने-यातायात नियमों के पालन का दिया संदेश

यातायात नियमों का शिददत से करें पालना-सुरेंद्र शर्मा

बददी / सचिन बैंसल : सरस्वती विद्या मंदिर बददी के छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव बताने और यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर रोड सेफटी क्लब बददी के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने शिरकत कर बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए जरूरी संदेश दिया। महाराणा प्रताप नगर के सभागार में रोड सेफटी क्लब अध्यक्ष ने  यातायात नियमों की पालना के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी, ताकि सडक पर सफर सुरक्षित हो सके।

उन्होने विद्यार्थियों को नशीले पदार्थों के सेवन से शरीर और मन पर पडऩे वाले बुरे असर के बारे में विस्तार में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिंदगी की मुश्किलों से तंग आकर जिस नशे को हम सहारा मान लेते हैं, वही हमारे अस्तित्व को मिटा देता है। उन्होंने दुश्मन देश की ओर से हमारी युवा पीढ़ी का बर्बाद करने के लिए नशाखोरी को एक अंतरराष्ट्रीय साजिश बताया। उन्होंने कहा कि यातायात के नियम वाहन चालकों और सवारियों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। ऐसे में यातायात नियमों के पालन को बोझ नहीं, बल्कि जिम्मेदारी समझें।

शर्मा ने छात्रों को यातायात संबधी नियमों से अवगत कराया और सीख दी कि आपके माता पिता बहुत मेहनत से धन कमाकर स्कूल व कालेज भेजते हैं।  उनके पैसे की कतई बर्बादी न करें और अपना लक्ष्य हासिल करें। उन्होने कहा कि वाहन चलाते समय ट्रिप्पल राईडिंग से बचें और वाहन चलाते समय हैल्मेट अवश्य लगाएं तथा बिना लायसेंस वाहन न चलाएं। तेज रफतारी के कारण जिस बच्चे को मां बाप 20 साल पालते हैं वो 20 मिनट में हादसे में लाश बन जाता है। उसका तो कुछ नहीं जाता पीछे से मां बाप रोना रोने को रह जाते हैं।