ऊना के झंबर स्थित प्राचीन तपोस्थली सिद्ध बाबा गरीब नाथ जी का 32वां भंडारा आज

ऊना के झंबर स्थित प्राचीन तपोस्थली सिद्ध बाबा गरीब नाथ जी का 32वां भंडारा आज

ऊना/सुशील पंडित: देवभूमि हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना उपमंडल के तहत पड़ती ग्राम पंचायत झंबर स्थित प्राचीन तपोस्थली मंदिर सिद्ध बाबा गरीब नाथ जी के 32वें विशाल भंडारे का आयोजन आज रविवार को किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष जेठ महीने के दूसरे रविवार को पिछले करीब 32 वर्षों से निरंतर बाबा गरीब नाथ जी की इस पावन तपोस्थली पर कौंडल परिवार द्वारा विशाल भंडारा आयोजित किया जा रहा है और जो भी दीन दुखी यहां पर अपनी मनोकामना लेकर आता है वह बाबा जी द्वारा पूरी की जाती है।

उन्होंने बताया कि उनके पूर्वजों की मान्यता है कि यहां पर सिद्ध बाबा गरीब नाथ जी ने बैठकर तपस्या की थी और गांव वासियों को सुख-समृद्धि में रहकर जीवन यापन करने का आशीर्वाद दिया था। उनका मानना है कि जो भी दुखी जीव यहां पर आकर नतमस्तक होता है उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है। कमेटी के सदस्य ने बताया कि 84 सिद्धों के सिद्ध और 9 नाथों के नाथ में सिद्ध बाबा गरीब नाथ जी भी विराजमान हैं और भगवान शंकर ने उन्हें साक्षात दर्शनाथ के दौरान औगढ़ का नाम दिया था, तब से उनका नाम सिद्ध बाबा गरीब नाथ जी औगढ़ पड़ा था। यही कारण है कि जो भी दीन दुखी यहां पर सच्चे दिल से बाबा जी के आगे अपने मन की पुकार करता है बाबा जी तुरंत उसे इच्छा फल देते हैं।

उन्होंने बताया कि आज रविवार सुबह 8:00 बजे संपूर्ण मंत्रोच्चारण के साथ बाबाजी के धुने में हवन यज्ञ किया जाएगा, तदोपरांत 9:00 बजे झंडा रसम अदा की जाएगी, उसके बाद 11:00 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी भक्तजनों से इस विशाल धार्मिक अनुष्ठान में हाजिरी भरने का आह्वान किया है।