गले में 'कप्तान साहब माफ कर दो' की तख्ती लगाकर सड़क पर घूम रहा था बदमाश

गले में 'कप्तान साहब माफ कर दो' की तख्ती लगाकर सड़क पर घूम रहा था बदमाश

गाजियाबाद : देश की राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक थाने जाने के दौरान रास्ते में गिड़गिड़ाते हुए बोला- 'माफ कर दो, एनकाउंटर के डर से सरेंडर करने आया हूं।' यह सुनकर थाने में मौजूद लोग भी चौक गए।उसने पैर में गोली लगने के डर से उसने सरेंडर करने की बात कही। इसके बाद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।

यह पूरा मामला ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र के पचायरा गांव का है। यहां पर बिजली मिस्त्री की हत्या में शामिल एक बदमाश सुहेल ने सोमवार को गले में तख्ती डालकर लोनी बार्डर थाने पर सरेंडर कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।

बोला- जीवन में नहीं करूंगा अपराध, माफ कर दो

इससे पहले एक युवक लोनी बस डिपो से बार्डर थाने की ओर जाता दिखाई दिया। उसके गले में एक तख्ती पड़ी थी। जिसपर लिखा था कप्तान साहब माफ कर दो, एसपी देहात साहब माफ कर दो। मैं एनकाउंटर के डर से सरेंडर करने आया हूं। आगे से जीवन में कोई अपराध नहीं करूंगा। पैर में गोली लगने के डर से उसने सरेंडर करने की बात कही।

वहीं, सड़क पर चलते लोग उसकी वीडियो बना रहे थे। कुछ ही देर बाद उसके आत्म समर्पण को जाते हुए का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं। 

आत्म समर्पण के बाद होगी कानूनी कार्रवाई

उधर, आरोपित बदमाश सुहेल ने थाने में मौजूद प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र पवार के समक्ष जाकर आत्म समर्पण किया। इस पूरे मामले में बार्डर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित टीला मोड़ थाने से फरार चल रहा है। उसे गिरफ्तार कर ट्रानिका सिटी थाना पुलिस को सौंपा गया है। इस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।