बेहद अजीब था प्रयोग, जब डॉक्टरों ने पेट में सिल दिया शख्स का हाथ! 

बेहद अजीब था प्रयोग, जब डॉक्टरों ने पेट में सिल दिया शख्स का हाथ! 

नई दिल्लीः मेडिकल साइंस के ज़रिये हमें एक से बढ़कर एक चमत्कार देखने को मिलते हैं। कई ऐसे रोगों का इलाज अब ढूंढ निकाला गया है, जिनको असाध्य माना जाता था। कहां पहले किसी का हाथ-पैर कट जाए तो जुड़ना असंभव माना जाता था, वहीं अब कुछ ऐसे उदाहरण भी आने लगे हैं, जिसमें कटे हुए अंगों को भी डॉक्टर ज़िंदा कर देते हैं। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक 21 एंथोनी सीवर्ड नाम के शख्स फायरफाइटर के तौर पर काम करते थे लेकिन साथ ही साथ वो एक फैक्ट्री में भी काम करते थे। उनके साथ साल 2017 में ये हादसा हुआ था, जिसमें फैक्ट्री में ही काम करने के दौरान उनका हाथ दब गया था। जब वो दोबारा अपने हाथों को पाने की उम्मीद छोड़ चुके थे, तब डॉक्टरों ने एक अलग ही चमत्कार कर दिखाया।

एंथोनी सीवर्ड की बचपन से ही इच्छा थी कि वो फायरफाइटर बनें और उन्होंने ऐसा किया भी था। हालांकि इस हादसे के बाद उनका सपना टूटने लगा था, लेकिन डॉक्टरों ने एक अलग ही किस्म की ट्रिक लगाई। डॉक्टरों ने उसके कटे हुए हाथ को उसके पेट में ही सिल दिया, ताकि उसे ज़िंदा रखा जा सके। हाथ में ही पॉकेट बनाकर उसके हाथ को 3 हफ्ते तक अंदर ही सिले रखा। उसके हाथ की ग्रिप और स्ट्रेंथ लगभग जा चुकी थी और उनकी उंगलियों के टिप भी कट गए थे। बावजूद इसके डॉक्टरों ने हिम्मत नहीं हारी।

डॉक्टरों ने एंथोनी का हाथ बचाने के लिए प्रथम विश्व युद्ध के वक्त की तकनीक अपनाई। ब्रिस्टल के अस्पताल में जेम्स हेंडरसन नाम के डॉक्टर ने ये सर्जरीज़ की थीं। 4 सर्जरी के बाद उनकी हालत काफी ठीक हुई। बर्मिंघम यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स सेक्टर में रहकर उन्होंने अपनी स्ट्रेंथ को फिर स्टोर किया और एक बार फिर से अपनी नौकरी पर लौट आए।