सोना तस्करी करते 4 गिरफ्तार, 155 किलो गोल्ड जब्त

सोना तस्करी करते 4 गिरफ्तार, 155 किलो गोल्ड जब्त

नई दिल्ली : नेपाल पुलिस ने गोल्ड तस्करी के आरोप में चीन के 4 नागरिकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 18 जुलाई को काठमांडू पुलिस ने 155 किलोग्राम गोल्ड यानी सोना जब्त किया था। इसकी सूचना पुलिस को एक मुखबिर से मिली थी। इस मामले की जांच तभी से जारी थी। नेपाल पुलिस और यहां की प्रीमियम जांच एजेंसी सेंट्रल इन्वेस्टिेगेशन ब्यूरो इस मामले की जांच कर रही हैं। बुधवार तड़के उन्होंने कुछ घरों की तलाशी ली थी। नेपाल पुलिस और यहां की प्रीमियम जांच एजेंसी सेंट्रल इन्वेस्टिेगेशन ब्यूरो ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात काठमांडू के कुछ इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया।

इस दौरान चार चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का दावा है कि ये तमाम चीनी नागरिक काठमांडू इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गोल्ड स्मगलिंग नेटवर्क में शामिल हैं। काठमांडू पुलिस ने कहा गिरफ्तार चीनी नागरिकों में एक महिला भी शामिल है। इसी मामले में 17 लोगों को पहले भी गिरफ्तार किया गया था। ये सभी नेपाल के नागरिक है। आरोपियों को अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।