नन्हें बच्चों पर ज़ुल्म ढाने वाली टीचर्स गिरफ्तार, वीडियो हुई वायरल

मुंबई: मुंबई पुलिस ने कांदिवली में स्थित राइम्स एंड रैंबल्स प्री-स्कूल के बच्चों की पिटाई करने वाली दो महिला टीचर्स को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर इन दोनों महिला टीचर्स का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि वे प्री-नर्सरी के छोटे छोटे मासूम बच्चों की बुरी तरह से पिटाई कर रही हैं। यह दोनों टीचर्स बच्चों के लंच बॉक्स से खाना भी निकालकर खा लेती हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

स्कूल से मिली सीसीटीवी फुटेज में सब कुछ साफ़ नज़र आ रहा है कि किस प्रकार टीचर्स बच्चों को मार रही हैं । सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद बच्चों के माता-पिता ने जब वीडियो देखा तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों टीचर्स के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने दोनों टीचर्स को नोटिस जारी किया था, जिसके बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए, दोनों ने अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट का रुख किया लेकिन कोर्ट ने इनकी जमानत को रद कर दिया था। दोनों को इसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया।  जिनल छेदा और भक्ति शाह नाम की इन दोनों टीचर्स को गिरफ्तार कर पुलिस ने बोरीवली कोर्ट में पेश किया। अब दोनों टीचर्स को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।