पंजाब : सरकारी स्कूल पर बिजली गिरने से सामान जलकर हुआ राख 

पंजाब : सरकारी स्कूल पर बिजली गिरने से सामान जलकर हुआ राख 

लुधियाना : जिले में देर रात तेज आंधी ने तबाही मचा दी। वहीं तेज आंधी के चलते साहनेवाल स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बिजली गिर गई। स्कूल में बिजली गिरने से कुर्सियां, टेबल व एलईडी जल गईं। तेज आंधी से स्कूल के रोशनदान भी गिर गए। मैदान में खेल रहे कुछ लोगों ने स्कूल के टेबल व कुर्सियों को आग लगी देख तुंरत शोर मचाया। लोगों की मदद से आग को बुझाया। आग बुझाने के लिए लोग स्कूल का दरवाजा तोड़ अंदर दाखिल हुए। इस बीच स्कूल में लगी एलईडी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि हादसे के समय स्कूल में कोई मौजूद नहीं था। स्कूल की प्रिंसिपल मनदीप कौर भी मौका देखने पहुंचे। इसके साथ कई शिक्षक पहुंचे। अध्यापकों के मुताबिक इस हादसे की रिपोर्ट बना अधिकारियों को भेजी जाएगी।

वहीं दूसरी ओर जनकपुरी इलाके में बिजली के 3 पोल गिर गए। पोल गिरने से कुछ कारें और रेहड़ी क्षतिग्रस्त हो गईं। बारिश होने के कारण बाजार खाली था। रेहड़ी का संचालक किसी काम से कहीं गया था, जिस कारण उसका बचाव हो गया। पोल गिरने से करीब 3 से 4 घंटे जनकपुरी इलाके में बिजली भी गुल रही। लोगों के मुताबिक तेज आंधी के बाद पोल एकदम से नीचे आ गिरे। बताया जा रहा है कि पोल जिस जगह पर लगाए गए थे वह खोखली हो चुकी थी।