पंजाब के पड़ोसी देश में लगे भूकंप के तेज झटके

पंजाब के पड़ोसी देश में लगे भूकंप के तेज झटके

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में शाम 4 बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए।  नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 दर्ज की गई। इस भूकंप के कंपन से लोग घबरा गए। बता दें कि इसी महीने 11 जनवरी को भी पाकिस्तान की धरती भूकंप से कांप उठी थी। घबराए लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए थे। पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में 11 जनवरी को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6 मापी गई थी।

मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में था। 6 तीव्रता का भूकंप दोपहर 2.20 बजे स्थानीय समय के अनुसार आया था। इसका केंद्र हिंदूकुश क्षेत्र में 213 किलोमीटर की गहराई पर था। पिछले साल अक्टूबर के बाद से अफगानिस्तान दो बार 6 और उससे अधिक तीव्रता के झटकों से दहल चुका है।