अटल बिहारी बाजपेई महाविद्यालय एन एस एस का विशेष शिविर संपन्न

अटल बिहारी बाजपेई महाविद्यालय एन एस एस का विशेष शिविर संपन्न

ऊना/सुशील पंडित :  अटल बिहारी बाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में एनएसएस विशेष शिविर का समापन मुख्य अतिथि महाविद्यालय उपप्राचार्य डॉ. रेखा शर्मा और विशिष्ट अतिथि डॉ. अनु अत्तरी खनपाल ने किया। मुख्य अतिथि ने समारोह का आगाज दीप प्रज्वलित करके किया। मंच का संचालन विशाल सोनी और सबिता ने किया।

महाविद्यालय के एनएसएस के प्रोग्राम अधिकारी प्रोफ़ेसर सिकंदर नेगी ने मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत संबोधन किया। इसके बाद एनएसएस के प्रोग्राम अधिकारी प्रोफ़ेसर सिकंदर नेगी ने सात दिनों में हुए कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि इन सात दिनों में पर्यावरण संरक्षण , स्वास्थय, स्वच्छता , शिक्षा , मतदाता जागरूकता , डिजिटल इंडिया, साइबर सुरक्षा और अपराध, यातायात के नियम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका, कोरोना वायरस से बचाव  विविध गतिविधियों पर कार्यक्रम संपन्न किया । इसके बाद रंगारंग रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत हुए जिसमें फाइनल ईयर की छात्रा हर्षा संदल ने पहाड़ी नृत्य और पलक मान ने पंजाबी डांस किया और कृष्ण गोपाल , सुमित और शुभम ने गाना गया। इस अवसर पर बेस्ट परेड का पुरस्कार विशाल सोनी और इशिता धीमान को दिया गया ।

बेस्ट कैंप वोलंटर्स संजीव और खुशी को मिला। बेस्ट फील्ड वर्क का पुरस्कार कृष्ण गोपाल को मिला। इसके बाद बेस्ट आउटस्टैंडिंग वर्क के लिए कामना,कुमारी धरा,सबिता और पलक  को दिया गया। बेस्ट मीडिया वोलंटियर्स में प्रिंस और अनुराग को मिला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने इस सफल आयोजन के लिए एनएसएस के प्रोग्राम ऑफीसर और एनएसएस वालंटियर्स को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) भारत सरकार, युवा मामलों और खेल मंत्रालय की एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है, जिसे औपचारिक रूप से 24 सितंबर, 1969 को शुरू किया गया। यह ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों और स्कूलों के छात्र युवाओं को अवसर प्रदान करता है।

भारत के कॉलेजों और विश्वविद्यालय स्तर पर तकनीकी संस्थान, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर विभिन्न सरकारी नेतृत्व वाली सामुदायिक सेवा गतिविधियों और कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए एक सक्रिय सदस्य होने के नाते इन छात्र स्वयंसेवकों के पास एक कुशल सामाजिक नेता, कुशल प्रशासक और मानव स्वभाव को समझने वाले व्यक्ति होने का प्रदर्शन और अनुभव होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय उप प्राचार्य डॉ. रेखा शर्मा, डॉ. अनु अत्तरी लखनपाल, एनएसएस के प्रोग्राम ऑफीसर, प्रोफ़ेसर सिकंदर नेगी, प्रोफ़ेसर प्रोफेसर रमेश ठाकुर ,प्रोफेसर अजय रामदेव, प्रोफेसर किरण कुमारी, प्रोफेसर शकुंतला देवी राणा, प्रोफ़ेसर कृष्ण चंद्र ,प्रोफेसर किरण ठाकुर, प्रोफ़ेसर संजय शर्मा, कालेज के सुप्रिडेंट राकेश पाठक, संजय शर्मा, प्रोफेसर मुकेश, एनएसएस यूनिट कैप्टन अक्षय शर्मा और ऋषभ चौधरी आदि मौजूद थे।