राजा राम मोहन राय की जन्म शताब्दी पर निकाली रैली

राजा राम मोहन राय की जन्म शताब्दी पर निकाली रैली

ऊना/सुशील पंडित: जिला शिक्षा विभाग के सौजन्य से आज राजा राम मोहन राय की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य पर एक रैली निकाली गई। इस रैली के आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के प्रति समाज को जागरुक करना है। यह जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा उपनिदेशक जनक सिंह ने बताया कि इस रैली में लगभग 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमें छात्र-छात्राएं और अध्यापक-अध्यापिकाओं ने भाग लिया। 

जागरुकता रैली को एसडीएम ऊना डॉ निधि पटेल ने राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, ऊना से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो शहर के बाजार से होते हुए एमसी पार्क तक पहुंची। डॉ निधि पटेल ने बच्चों को राजा राम मोहन राय के व्यक्तित्व को अपने जीवन में उतारने तथा उनके आदर्शों का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने भी राजा राम मोहन राय की जीवनी व महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे।

इस अवसर पर रावमापा रैन्सरी के प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह, डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अतुल महाजन, डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना के प्रधानाचार्य पुष्पिन्द्र कुमार, रावमापा बाल ऊना के प्रधानाचार्य बलबीर सिंह, रावमापा कन्या ऊना के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार सहित रंजना, लोमेश शर्मा व किशोरी लाल उपस्थित रहे।