हुक्का बार में रेड, भारी मात्रा में सामान बरामद, 2 गिरफ्तार, देखें वीडियो

हुक्का बार में रेड, भारी मात्रा में सामान बरामद, 2 गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंचकूला : पुलिस द्वारा नाइट क्लब बारो में रेड करने का मामला सामने आया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में एएसीपी मनप्रीत सिंह सूदन, एसीपी सुरेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर-5 रुपेश चौधरी के द्वारा शहर में नाइट क्लब बारो में रेड की गई। रेड के दौरान एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन, एसीपी सुरेन्द्र कुमार, थाना प्रभारी सेक्टर-5 रुपेश चौधरी, पुलिस चौकी सेक्टर 10 प्रभारी मनदीप सिंह ढाण्डा के द्वारा पर्पल फरोड नाइट क्लब बार में रेड की गई।

रेड के दौरान मौका से पुलिस नें 7 हुक्के, 7 हुक्के पाई, 1 फ्लेवर बरामद किए गए। पुलिस ने अवैध हुक्का चलाने पर 2 क्लब सचांलक मैनेजर रोहित पुत्र रविन्द्र वासी गांव धीरा कांगडा हिमाचल प्रदेश और कैशियर सुरेश पुत्र चुन्नी लाल वासी ग्रीन सिटी ढकौली पंजाब को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों तथा क्लब मालिक के खिलाफ धारा 144 की उल्लघना करनें सख्त कार्रावई करते हुए धारा 188, 269, 270 व सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के तहत मामला दर्ज किया गया । पुलिस कमिश्रर पंचकूला शिवास कविराज ने बताया कि जिला में हुक्का बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा।

जिला में हुक्का पर पांबदी करते हुए धारा 144 लागू की गई है। अगर कोई क्लब, नाइट, क्लब, रेस्ट्रोरोंट इत्यादि हुक्का चलाता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जायेगा। इसके अलावा पुलिस कमिश्रर नें बताया कि हुक्का को लेकर पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की हुई है, जो फील्ड में सिविल पाश्चात में बार, क्लब बार इत्यादि में निगरानी कर रहे है। इसी कार्रवाई में आगे भी इसी तरह हुक्का चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके अलावा पुलिस कमिश्रर ने बताया कि एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में इसके अलावा दा वोडेगा व अन्य क्लब बार में रेड की गई ।