नकली पुलिस बनकर महिलाओं के गहने लूटने वाले नौसरबाज गिरफ्तार, देखें वीडियो

नकली पुलिस बनकर महिलाओं के गहने लूटने वाले नौसरबाज गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंचकूला (ENS): पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो  सुबह-सुबह मंदिरों के पास खड़ा होकर बुजुर्ग महिलाओ को शिकार बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया करता था।  इस गैंग के सदस्य नकली पुलिस बन कर महिलाओ के गहने उतरवाकर कपडे में रखवा देते थे और इसके बाद उन्हें नकली गहने सौंप देते थे। 

क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 के एसएचओ महिंदर सिंह ढांढा ने बताया कि सेक्टर 21 पंचकूला में सुबह 7 बजे इस गैंग ने मकान नंबर 478 की रहने वाली स्वीटी जैन  मंदिर पूजा करने जा रही थी, तभी मंदिर के बाहर दो युवक खड़े थे।  जिन्होंने स्वीटी से खा कि वह पुलिस से है और ज्यादा गहने डाल कर मंदिर में जाना मना है। तभी स्वीटी ने सोने के कड़े, अंघूटी और चैन एक कपड़े में रख दिये।

जब उसने घर जाकर देखा तो कपडे में गहने नकली थे। जिसकी शिकायत उसने पुलिस को दी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सुल्तान खान व अली जामा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर अदालत से दो दिन का रिमांड हासिल किया है।