हरे कृष्णा गौशाला में मनाई राधा अष्टमी

हरे कृष्णा गौशाला में मनाई राधा अष्टमी

भजन कीर्तन व भंडारा का किया आयोजन

सचिन बैंसल/बददी :  मलकूमाजरा स्थित हरे कृष्णा गौशाला में शनिवार को राधा अष्टमी पर्व मनाया गया। इस मौके पर गौशाला में स्थित राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना, कीर्तन व भडारे का आयोजन किया गया। मंदिर को इस पर्व के लिए काफी सजाया हुआ था। राधा अष्टमी पर्व के लिए शनिवार सुबह मंदिर में आचार्य मनोहर लाल, कृष्ण दत्त शर्मा, महेश शर्मा ने राधा कृष्ण का पूजन किया। उसके आचार्य मनोहर लाल व तबला वादक राजेश कुमार ने राधा माता के भजन सुनाए। हम हाथ उठा कर कहते है हम हो गए राधा रानी, बिना पिए नशा हो जाता है जब राधा रानी को गाता है समेत दर्जनों भजन सुनाई जिस पर उपस्थित दर्शक झूमने पर विवश हो गए। राधा व कृष्ण के रूप में दो युवाओं ने झांकी निकाली।  
आचार्य मनोहर लाल ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के पंद्रह दिन के बाद भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को राधा माता का जन्म दिन होता है। जिसे राधा अष्टमी के रूप में मनाते है। हरे कृष्णा गौशाला में हर वर्ष इस पर्व को बड़े चाव के साथ मनाया जाता है। राधा रानी  राजा वृषभान व कृति की बेटी थी। लेकिन इनका जन्म नहीं होती यह स्वयं प्रकट हुई थी। राजा वृषभान के संतान नहीं थी। और भगवान का तप करने के बाद माता लक्ष्मी के रूप में राधा रानी पैदा हुई थी। कीर्तन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर गौ सेवा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, कृष्ण कुमार कौशल, राजेश गुप्ता, राम आसरा, चमन ठाकुर, सुरेंद्र सिंह, संजय शर्मा, गुरमुख सिंह, शीला कौशल समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।