पंजाबः आप उम्मीदवार से जब भाजपा महामंत्री ने पूछे सवाल, हर कोई हुआ हैरान, देखें वीडियो

पंजाबः आप उम्मीदवार से जब भाजपा महामंत्री ने पूछे सवाल, हर कोई हुआ हैरान, देखें वीडियो

लुधियानाः जिले से आप पार्टी ने पराशर पप्पी को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं लुधियाना से पराशर पप्पी के उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद आज पंजाब भाजपा के महामंत्री जीवन गुप्ता ने कुछ सवालों के जवाब मांगे। वहीं आज आप पार्ट की वर्कर मिलनी का आयोजन किया गया था। जहां भाजपा महामंत्री ने मीडिया के जरिए आप पार्टी के उम्मीदवार से कुछ सवाल के जवाब मांगे थे। इस दौरान उनका एक सवाल था कि लुधियाना में कितने गांव आते है। इस दौरान जब मीडिया ने उनसे सवाल किया गया कि लुधियाना में कितने गांव आते है तो उनका जवाब था कि 444 गांव में भाजपा का 0 रिजल्ट आता है। जबकि लुधियाना डिस्ट्रिक्ट में 7 सब-डिवीजन, 8 तहसील और 6 सब-तहसील आते हैं।

44 कानूनगो सर्किल, 12 ब्लॉक, 11 कस्बों और 915 गांव आते है। वहीं पप्पी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि जो लोग गांवों के बारे में पूछते है। उन्होंने कहा कि उनका चंडीगढ़ या दिल्ली के शहरों में पालन पोषण हुआ होगा। उन्होंने कहाकि अब उनको निक्कर पहननी पड़ गई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस और भाजपा 0 पर होगी। वहीं उन्होंने कहा कि उनका गांवों में ही पालन पोषण हुआ है, उनसे गांवों के बारे में ज्यादा बात ना की जाए। दरअसल, इस मामले को लेकर भाजपा महामंत्री से सवाल किया गया कि जिले में आप नेता का कहना है कि वह जीत रहे है। इस दौरान उन्होंने गांवों को लेकर सवाल पूछा था। वहीं उन्होंने कहा कि पंजाब में आप पार्टी को 13 सीटों पर उम्मीदवार नहीं मिले। ऐसे में एक कलाकार को उन्होंने मैदान में उतारा है, जबकि कुछ उम्मीदवार दूसरी पार्टियों से मैदान में उतारे गए है।