पंजाबः इस संत को मूसेवाला से बदतर मौत देने की मिली धमकी, देखे पत्र

पंजाबः इस संत को मूसेवाला से बदतर मौत देने की मिली धमकी, देखे पत्र

अमृतसरः जिले के रूप नगर में धाम गांव खेड़ा कलमोट नानग्रां के संत बोरी वाले श्री रोशन मुनी को एक धमकी भरा खत मिला है। इस खत के जरिए उनकी मूसेवाला से बदतर मौत देने की धमकी दी गई है। बरामद हुए खत पर पता कपूरथला का बताया गया है। इस मामले को लेकर यूथ कांग्रेस के नेता दीपक ठाकुर ने डीजीपी को ट्वीट भी किया है। जिसके बाद शिकायत अब रूप नगर में भेज दी गई है।

दीपक डीजीपी पंजाब को लिखते हैं कि अब पंजाब में संत समाज भी सुरक्षित नहीं है। डेरा बरने वाली धाम गांव खेड़ा कलमोट, नानग्रां के संत बोरी वाले श्री रोशन मुनी सपुत्र श्री सुंदर मुनी को आज धमकी भरा पत्र भेजा गया। जिसमें लिखा है कि तेरा हाल मूसेवाले से भी बुरा होगा। इस खत को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा गया है और अनुमान है कि इसे कपूरथला से ही फॉरवर्ड किया गया है। पुलिस खत पर लिखे पते को भी वेरिफाइ कर रही है।

खत में अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। इसके साथ ही डेरे में लगे बोर्ड हटाने की हिदायत दी गई है। साथ ही स्पष्ट कहा गया है कि 1 जनवरी 2023 को मायी भंडारा करना चाहती है। तेरे साथ कोई झगड़ा नहीं है। मायी से समझौता कर ले तो अच्छा होगा। अगर पहले ही तुमने कौरे कागज पर साइन किए होते तो आज प्रिंसिपल बख्शो जेल में होती और वह डेरे का मालिक होता। मायी बख्शों के स्कूल पर कब्जा करना चाहती है। अगर अभी भी ना माना तो हाल सिद्धू मूसेवाला से भी बुरा होगा।