पंजाबः सीएम मान पर भड़की नवजोत कौर सिद्धू, दी चेतावनी

पंजाबः सीएम मान पर भड़की नवजोत कौर सिद्धू, दी चेतावनी

चंडीगढ़:  कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा कम किए जाने को लेकर उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा है। नवजोत कौर ने सीएम भगवंत मान को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनके पति को कुछ हो जाता है तो इसके लिए वो सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे। नवजोत कौर ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि माननीय मुख्यमंत्री, पंजाब, मेरे पति एक ऐसे नेता हैं जिनके बहुत सारे समर्थक हैं। पंजाब के प्रति अपने प्रेम के कारण वह दिन-रात यात्रा कर रहे हैं। लॉरेंस बिश्नोई के एक भाषण में उनका जिक्र होने के बावजूद आपने उनकी सुरक्षा में कटौती की है। आप किसी भी नुकसान के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे।

‘अपने परिवार की बढ़ाई सुरक्षा’

नवजोत कौर ने अपने दूसरे ट्वीट में सीएम मान पर आरोप लगाते हुए लिखा कि आपने अपने प्रियजनों की सुरक्षा बढ़ा दी है लेकिन आप दूसरों के प्रति भी जिम्मेदार हैं जो राजनीतिक रूप से सक्रिय हैं और सच्चाई के मार्ग पर चलते हैं। अपने अहंकार को अपने दिमाग पर हावी न होने दें और गलत कार्य करने के लिए मजबूर न करें। वर्तमान स्थिति उनके लिए मुख्यमंत्री पंजाब के अनुकूल नहीं है।

जेड प्लस से घटाकर वाई की गई है सुरक्षा

आपकों बता दें कि रोडरेज मामले में करीब 10 महीने की सजा काटने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई हुई है। जेल से रिहाई के साथ ही उनकी सुरक्षा में पंजाब सरकार ने कटौती कर दी थी, जिसको लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी पंजाब सरकार पर निशाना साधा था, उन्होंने कहा था कि वो अपनी सुरक्षा में कटौती के बाद भी बोलना बंद नहीं करेंगे, एक बुलेटप्रूफ वाहन को हटाकर आप सच की आवाज को नहीं दबा सकते। सिद्धू ने कहा था कि मूसेवाला के साथ जो हुआ वहीं उनके साथ हो रहा है।