पंजाबः: ब्यास में कूदे दो सगे भाई के मामले में जालंधर के SHO पर लगे गंभीर आरोप, देखें वीडियो

पंजाबः: ब्यास में कूदे दो सगे भाई के मामले में जालंधर के SHO पर लगे गंभीर आरोप, देखें वीडियो

कपूरथलाः जालंधर थाना नं.1 एसएचओ नवदीप सिंह पर दो सगे भाईयों को जलील करने के आरोप लगे है। बताया जा  रहा है की जलील किए जाने से परेशान दो सगे भाइयों ने दरिया ब्यास में छलांग लगा दी। दोनों थाना तलवंडी चौधरियां के अधीन आते गोइंदवाल साहिब पुल के पास दरिया में कूदे। परिवार और पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। शिकायतकर्ता मानवदीप सिंह निवासी मोगा हाल निवासी जालंधर ने बताया कि वह 14 अगस्त को अपने दोस्त की बहन परमिंदर कौर के पति व ससुराल परिवार के खिलाफ थाना डिवीजन नं.1 जालंधर में पंचायत करने के लिए गए थे। उसके साथ मानवजीत सिंह ढिल्लो और उसके दो दोस्त भी गए थे। मानवदीप सिंह ने आरोप लगाया कि थाने जाने के बाद मानवजीत सिंह ढिल्लों ने एसएचओ नवदीप सिंह से फोन पर बात की तो उन्होंने 16 अगस्त को थाने आने के लिए कहा। 16 अगस्त को वह किसी अन्य काम से बाहर गया था, इसलिए भगवंत सिंह,  मानवजीत सिंह ढिल्लों, उसके दोस्त की मां दविंदर कौर, बलविंदर सिंह की पत्नी अन्य परिचित और रिश्तेदार पुलिस स्टेशन आए। वहां दूसरा पक्ष भी मौजूद था। इस दौरान दोनों पक्षों मैं खूब बहस हुई। 

इसी बीच लड़के पक्ष ने परमिंदर कौर और मानवजीत सिंह ढिल्लों के साथ दुर्व्यवहार किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने विरोधी पक्ष को बाहर भेजने के बजाय उनके परिवार को थाने से बाहर निकाल दिया। पुलिसकर्मी मानवजीत सिंह ढिल्लों को एसएचओ नवदीप सिंह के पास ले गए। कुछ देर बाद थाने के अंदर से चीखने  की आवाजें सुनाई दीं। परिवार अंदर गया तो पुलिस ने उनके सामने ही मानवजीत सिंह ढिल्लों के साथ हाथा पाई करनी शुरू कर दी। 

मानवदीप सिंह के अनुसार रात  करीब आठ बजे मानवजीत ढिल्लों पर डीडीआर दर्ज कर उसे हवालात में बंद कर दिया गया। इस बारे में जब मानवजीत के छोटे भाई जश्नबीर को पता चला, तो उसने  इसे दिल पर ले लिया। अगले दिन शाम को मानवजीत ढिल्लों को जमानत मिल गई और वह घर आ गया। उस दिन  जश्नबीर बिना बताए घर से निकल गया। मानवजीत ने जश्नबीर को फोन किया तो उसने कहा कि एसएचओ ने अपने पद का नाजायज फायदा उठाया है। उसका मन कर रहा है कि दरिया में कूद कर मर जाऊं। फोन पर बात करते-करते मानवजीत भी ब्यास पर बने गोइंदवाल साहिब  वाले पुल पर पहुंच गया। इसी दौरान जश्नबीर ने पुल से छलांग लगा दी जिसके बाद मानवजीत भी उसके पीछे कूद गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना तलवंडी चौधरियां की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो भाईयो की तलाश शुरू करवा दी ।

वहीं एसएचओ नवदीप सिंह ने कहा कि पुलिस पर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं। मानवजीत सिंह ने पंचायत के दौरान लेडी कांस्टेबल जगजीत कौर के साथ बदसलूकी की थी, जिसकी गवाही लड़की पक्ष ने लिखित में दी है। जिसके बाद लेडी कांस्टेबल की शिकायत पर कार्रवाई की गई। उन्होंने आशंका जताई कि जिन लोगों के साथ मानवजीत सिंह था, उन लोगों ने ही कहीं उसे उकसाया हो, जिससे उसने यह कदम उठाया है। जिनके साथ था, उनसे पूछताछ की जाए। यह घटनाक्रम पुलिस को डराने के लिए हुआ है। थाना सुल्तानपुर लोधी के डीएसपी बबनदीप सिंह ने कहा कि लिखित शिकायत मिली है, जिस पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दरिया ब्यास में दोनों युवकों की तलाश जारी है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।