कपूरथलाः श्री रामलीला ग्राउंड में बनी स्टेज को नगर सुधार ट्रस्ट ने किया ध्वस्त, गुस्साए लोगों ने लगाया धरना, देखें वीडियो

कपूरथलाः श्री रामलीला ग्राउंड में बनी स्टेज को नगर सुधार ट्रस्ट ने किया ध्वस्त, गुस्साए लोगों ने लगाया धरना, देखें वीडियो

कपूरथलाः नगर सुधार ट्रस्ट द्वारा आज सुबह ट्रस्ट की मार्केट में अवैध कब्जों पर कार्रवाई के दौरान श्री रामलीला ग्राउंड में बनी स्टेज को भी ध्वस्त कर दिया गया। जिससे मामला गर्मा गया है। रोष में आए रामलीला कमेटी के सदस्य और विभिन्न संगठनों के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने मस्जिद चौक पर जाम लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ 4 घंटे धरना प्रदर्शन के बाद जब EO ने माफी मांगी तो धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया।  

   

बता दें कि कपूरथला नगर सुधार ट्रस्ट द्वारा आज सुबह ट्रस्ट की मार्केट में कुछ दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जों के खिलाफ ट्रस्ट के EO की टीम द्वारा एंटी एंक्रोचमेंट ड्राइव चलाई गई। इसी दौरान ट्रस्ट मार्केट में बनी श्री रामलीला ग्राउंड की स्टेज पर भी डिच मशीन चला दी गई। इस घटना के बाद रामलीला कमेटी के सदस्य और हिंदू संगठन रोष में आ गए और ट्रस्ट के अधिकारियों के खिलाफ पुलिस की मौजूदगी में अभद्र भाषा का प्रयोग कर बहस भी की गई। इसी दौरान मार्केट के ही 2 दुकानदारों पर भी  स्टेज ध्वस्त करवाने के आरोप लगाए गए।  

श्री रामलीला स्टेज को ध्वस्त करने के उपरांत धार्मिक मुद्दा बन गया और धीरे-धीरे शहर के विभिन्न हिंदू संगठनों के लोगों के एकत्र हो गये और मस्जिद चौक पर धरना धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया 4 घंटे धरना प्रदर्शन के बाद यो परमजीत सिंह ने मौके पर पहुंच धरने पर बैठे हिंदू संगठनों के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं से सार्वजनिक तौर गलती का एहसास करने के उपरांत धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया और ट्रस्ट के ईओ ने आश्वासन दिया कि वह श्री रामलीला की स्टेज को उन्हें निर्मित करवा देंगे।