पंजाब : विदेश से युवक को फांसी की सजा से बचाकर लाया सरबत दा भला ट्रस्ट, देखें वीडियो

पंजाब : विदेश से युवक को फांसी की सजा से बचाकर लाया सरबत दा भला ट्रस्ट, देखें वीडियो

अमृतसर : सरबत दा भला ट्रस्ट के एसपी ओबेरॉय की बदौलत लगभग पांच महीने की कार्रवाई के बाद शेखोपुर के रहने वाले गुरप्रीत सिंह नामक व्यक्ति को मौत की सजा से मुक्त कर भारत वापस लाया गया। गुरप्रीत सिंहव ने बताया कि 2019 मैं 3 पाकिस्तानी युवकों के साथ दुबई गया था। जहां उन्होंने अपराध किया ओर मैं नजायज़ रुप से ही फंस गया था। जिसके बाद अदालत ने मुझे मौत की सजा सुनाई।

जिसके बाद मेरे परिवार ने सरबत दा ट्रस्ट भाला के एसपी ओबेरॉय से मुलाकात की। जिसके बाद मुझे लगभग 5 महीने बाद भारत वापस लाया गया। सरबत भला ट्रस्ट के सदस्य सुखदीप सिद्धू ने कहा कि 2019 में गुरप्रीत नाम का युवक दुबई गया था। जहां युवक को हत्या के मामले में नजायज फंसाया गया था और दुबई की अदालत ने उसे मौत की सजा सुनाई थी।

सुखदीप सिंह सिद्धू की मदद से परिवार के सदस्य सरबत दा भला ट्रस्ट के एसपी ओबराय से मिले। जिसके बाद उन्होंने इस परिवार का दामन थामा और युवक को दुबई से छुड़ाकर वापस भारत ले आए। उनके परिवार को लगभग 2 लाख ब्लड मनी दी गई, जो भारतीय करंसी के अनुसार 46 लाख रुपये है। सुखदीप सिद्धू ने कहा कि सरकार ने भी बहुत मदद की और भारतीय दूतावास ने कागजी प्रक्रिया में बहुत सहयोग किया।