पंजाबः Tata शोरूम से ट्रायल के बहाने गन पॉइंट पर कार लेकर फरार हुए लुटेरे, देखे वीडियो

पंजाबः Tata शोरूम से ट्रायल के बहाने गन पॉइंट पर कार लेकर फरार हुए लुटेरे, देखे वीडियो

अमृतसरः जिल में लूटपाट और चोरी की वारदाते लगातार बढ़ रही है। वहीं जिले में गन पॉइंट पर कार छीनने का मामला सामने आया है। घटना गोल्डन गेट स्थित टाटा मोटर्स के शोरूम की है। मिली जानकारी के अनुसार, टाटा शोरूम पर एक मास्क पहने हुए युवक गाड़ी खरीदने के लिए पहुंचा। इसी दौरान उन्होंने टाटा की सफारी कार की टेस्ट ड्राइव लेने की मांग की।

कंपनी ने फॉर्मेलिटी पूरी करने के बाद कर्मचारी को साथ भेज टेस्ट ड्राइव की अनुमति दे दी। अज्ञात आरोपी कार में तारां वाला पुल के समीप ही पहुंचा था, तभी आरोपी ने 32 बोर की पिस्टल तान दी। आरोपी ने चैक शर्ट पहन रखी थी और मुंह पर मास्क लगाया हुआ था। कर्मचारी जगजीत सिंह ने बताया कि आरोपी ने पहले उसका मोबाइल फोन छीना और फिर कार से उतरने के लिए कहा। उसने कर्मचारी को गोली मारने की धमकी दी।

जैसे ही वह कार से उतरा, आरोपी कार लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच सीसीटीवी व कर्मचारी के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। टाटा मोटर्स ने कर्मचारी ने पुलिस को जानकारी दी है कि कार में पेट्रोल अधिक नहीं है। जिसके चलते आरोपी कार को अधिक दूर नहीं ले जा सकते। पुलिस ने आसपास के एरिया व पेट्रोल पंप पर इसकी सूचना दे दी है ताकि आरोपियों की हरकतों पर नजर रखी जा सके।