पंजाबः भ्रष्टाचार के मामले सरपंच के खिलाफ FIR दर्ज

पंजाबः भ्रष्टाचार के मामले सरपंच के खिलाफ FIR दर्ज

चंडीगढ़: पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों के नाम पर घूस लेने के आरोप में सरपंच हरजीत सिंह गुल्लू निवासी गांव मटरां, एसएएस नगर के खिलाफ रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया है।

विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि डेराबस्सी थाना के गांव बरोली निवासी सरबजीत कौर द्वारा मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उक्त सरपंच के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है। 

उन्होंने बताया कि इस शिकायत की जांच पड़ताल और इस संबंध में पेश किए गए सबूतों की जांच के दौरान पता लगा कि उक्त सरपंच ने शिकायतकर्ता से एसएएस नगर के सोहाना पुलिस थाने में एक शिकायत के मामले में इन्साफ देने के लिए एक पुलिस कर्मचारी को 10,000 रुपये की दी थी। प्रवक्ता ने आगे कहा कि जांच के दौरान आरोप सही पाए गए और उक्त सरपंच के खिलाफ एफआईआर संख्या 23 दिनांक 09.11.2022 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुर कर दी है।