पंजाब: नशे की दलदल में युवकों के बाद फंस रही युवतियां, अब एक और युवती आई सामने 

पंजाब: नशे की दलदल में युवकों के बाद फंस रही युवतियां, अब एक और युवती आई सामने 
पंजाब: नशे की दलदल में युवकों के बाद फंस रही युवतियां

अमृतसरः पंजाब में नशे की दलदल में फंसे युवक सरकार के लिए पहले ही चिंता का विषय बने हुए थे। लेकिन अब लड़कियां नशा करती सामने आ रही है। हाल ही में लाल सूट वाली महिला की नशे में होने और फिर दो युवतियों के मकबूलपुरा क्षेत्र में नशा मिलने के मामले के बाद अब तरनतारन में भी ऐसा ही मामला सामने आया है।

विधानसभा हलका खेमकरण में कस्बा भिखीविंड स्थित एलिमेंट्री स्कूल के पास दो युवक एक युवती को अर्धबेहोशी की हालत में छोड़ गए। स्थानीय निवासियों ने युवती को कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) में दाखिल करवाया है। कस्बा निवासी जागीर सिंह, मंगल सिंह, सुरजीत सिंह, दलजीत सिंह, राम लाल और दलबीर कौर ने बताया कि वार्ड-नौ (खेमकरण रोड, भिखीविंड) स्थित सरकारी एलिमेंट्री स्कूल के पास दो युवक बाइक पर आए। इन युवकों ने पीछे बैठी युवती को स्कूल की दीवार के सहारे बिठा दिया। वह नशे में धुत थी और उसे कोई होश नहीं रही। देखते ही देखते युवती घुटने के बल गिर गई।

जागीर सिंह और मंगल सिंह ने बताया कि युवती से उसके घर का पता और नाम पूछा लेकिन उसे होश नहीं था। युवती की बाजू पर इंजेक्शन का निशान देखकर उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी, सुरसिंह दाखिल करवा दिया गया। फार्मेसी अधिकारी गुरजिंदर सिंह ने बताया कि युवती अभी उपचाराधीन है। उधर, थाना भिखीविंड के प्रभारी एसआइ चरण सिंह कहते है कि मामले का पता चला है। युवती से बातचीत की जाएगी। तभी पता चलेगा कि युवती की बेहोशी का क्या कारण था।