पंजाबः तेजधार हथियारों के बल पर नगदी और गहने लूटकर लुटेरे फरार, देखें वीडियो

पंजाबः तेजधार हथियारों के बल पर नगदी और गहने लूटकर लुटेरे फरार, देखें वीडियो

होशियारपुर/सोनू थापरः जिले में स्कूटी पर सवार होकर जा रहे भाई भहन के साथ  बाइक सवार लुटेरों ने तेज़धार हथियारों के बल पर लाखों के गहने और नगदी लूट ली। पीड़ितों का आरोप है कि इस दौरान 3 साल के बच्चे के साथ भी लुटेरों ने मारपीट की। मामला होशियारपुर के विधानसभा हलका दसूहा से सामने आया है। जहां कुछ दिन पहले महिला अपने भाई और बच्चे के साथ अपने मायके जा रही थी। इस दौरान बाइक सवार 2 लुटेरों ने तेज़धार हथियारों के बल पर लूट लिया।

जानकारी देते हुए पीड़ित महिला अलका रानी ने बताया कि वह अपने भाई और 3 साल के बेटे के साथ स्कूटी पर नंगल बिहालां से बड़ला अपने मायके जा रही थी। इस गांव बांठा मावा के पास सुनसान रोड पर पीछे आ रहे मोटरसाइकल सवारो ने पीछे से किसी उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी। जिसके बाद वह सड़क पर गिर गए। तभी उक्त 2 नौजवानों ने मुंह ढके थे और उनके साथ उन्होंने मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान उसका पर्स छीनने लगे।

महिला ने कहा कि जब उसने विरोध किया तो उक्त लुटेरों ने उसके 3 साल के बच्चे को उठाकर पहले जमींन पर पटका, फिर उसकी गर्दन पर तलवार रख दी। इस दौरान लुटेरे उससे गहने और पर्स की डिमांड करने लगे। जिसके बाद उसने तुरत लुटेरों को अपना पर्स और अपने गहने दे दिए। घटना को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए। अलका रानी ने कहा कि इस घटना को 3 दिन बीत हो गए है लेकिन पुलिस द्वारा अभी मामले को लेकर कार्रवाई नहीं की गई। अलका रानी और उसके परिवार ने मांग की है कि जल्द से जल्द इन लुटेरों को पकड़ा जाए। वहीँ थाना हाजीपुर के एएसआई पवन कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही लुटेरों को ट्रेस कर लिया जाएगा।