होशियारपुरः Life Care Hospital And Child Care Center में डिलीवरी दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, देखें वीडियो 

होशियारपुरः Life Care Hospital And Child Care Center में डिलीवरी दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, देखें वीडियो 

होशियारपुर/सोनू थापरः मुकेरियां के किसी निजी अस्पताल में पिछले दिनों एक महिला ने 2 जुड़वे बच्चों को जन्म दिया। जिसके बाद महिला की मौत हो गई। इस घटना को लेकर आज महिला के परिवार वालों ने अस्पताल के सामने जमकर रोष प्रदर्शन किया। मामले की जानकारी देते हुए मृतक महिला रविंदर कौर निवासी गाँव चन्नी नन्दसिंह के परिवार सदस्यों ने बताया कि रविंदर कौर का 6 अगस्त को इसी अस्पताल में इलाज चल रहा था। इस दौरान रविंदर कौर ने 2 बच्चों को जन्म दिया। लेकिन उसके बाद उसकी हालत बिगड़ती चली गई। जिसे बाद अस्पताल के डाक्टरों ने उसे जालंधर के किसी निजी अस्पताल में रेफर कर दिया।

उन्होंने कहा कि जब हम रविंदर कौर को जालंधर अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां डाक्टरों ने बताया कि रविंदर की पहले से ही मौत हो चुकी है। परिवार ने आरोप लगाया है कि अस्पताल की लापरवाही कारण रविंदर कौर की जान गई है। जिसके कारण गुस्साए परिवार वालों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। इस दौरान मृतक महिला के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की मांग की है। वहीं मुकेरियां के लाईफ केयर अस्पताल एंड चाइल्ड केयर सेंटर की डाक्टर प्रदीप कौर ढिल्लों ने बताया कि उनके पास डिलीवरी का एमरजेंसी केस आया था और टिविन्स बच्चों की डिलीवरी थी। 
उन्होंने कहा कि महिला के प्लेटलेट सेल भी बहुत कम थे। जिस कारण महिला को दर्द शुरू हो गया और हमें एमरजेंसी में ऑपरेशन करना पड़ा। उन्होंने कहा कि हमने परिवार को इसकी जानकारी दे दी थी। डॉक्टर ने कहा महिला की ज़्यादा ब्लीडिंग होने की वजह से रविंदर कौर की हालत बिगड़ गई। जिस कारण महिला को जालंधर रेफर कर दिया था। डाक्टर का कहना है कि परिवार द्वारा जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह गलत है। वहीं मुकेरियां पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।