पंजाबः कांग्रेस को बड़ा झटका, हलका इंचार्ज ने भाजपा का थामा दामन

पंजाबः कांग्रेस को बड़ा झटका, हलका इंचार्ज ने भाजपा का थामा दामन

लुधियानाः आत्म नगर के कांग्रेस हलका इंचार्ज कमलजीत सिंह कड़वल ने आज पार्टी से इस्तीफा दिया था। जिसके कुछ घंटों के बाद ही उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है। मिली जानकारी के अनुसार कमलजीत सिंह कड़वल अपनी पूरी टीम के साथ बीजेपी में शामिल हुए हैं। इस दौरान पंजाब बीजेपी प्रधान सुनील जाखड़ ने उन्हें पार्टी ज्वाइन करवाई। बता दें कि नवजोत सिद्धू के करीबी रहे आत्म नगर के कांग्रेस हलका इंचार्ज कमलजीत सिंह कड़वल ने सिमरजीत सिंह बैंस के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ा था।

इस्तीफा देने का कारण पार्टी लीडरशिप की वर्किंग से दुखी होना बताया गया। वहीं, यह भी सामने आया है कि आपसी रंजिश के बीच नेता कड़वल को एक दूसरे से मिलने से भी रोकते थे। गौरतलब है कि किसी समय बैंस के करीबी रहे कड़वल कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के समय कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे।

कड़वल ने यह इस्तीफा इंडियन नेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा। इसमें लिखा- मैं कमलजीत सिंह कड़वल आपको बताना चाहता हूं कि पंजाब कांग्रेस की लीडरशिप की नीतियों और धक्केशाही से दुखी होकर कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक मेंबरशिप से इस्तीफा दे रहा हूं। कांग्रेस में मेरा सफर बहुत बढ़िया रहा है, लेकिन पंजाब की मौजूदा लीडरशिप के कारण मैं यह कठोर फैसला लेने के लिए मजबूर हो रहा हूं।