पंजाबः 2 किलो हेरोइन सहित दंपति गिरफ्तार

पंजाबः 2 किलो हेरोइन सहित दंपति गिरफ्तार

लुधियाना: नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने दपंति से हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने पति-पत्नी को को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों की पहचान सुरेश कुमार और उसकी पत्नी मनीषा के रूप में हुई है। आरोपी दंपती मोगा से वरना कार में हेरोइन की तस्करी करने के लिए लुधियाना आ रहे थे। एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी कार में फिरोजपुर रोड से नशा सप्लाई करने के लिए आ रहे हैं।

पुलिस ने नाकाबंदी करके आरोपियों को शक पड़ने पर रोका। पुलिस ने जब कार की तालाशी ली तो कार से हेरोइन बरामद हुई। पुलिस मुताबिक आरोपी महानगर में जिन लोगों को ड्रग सप्लाई करते थे उनके बारे पता लगाया जा रहा है। पकड़ी गई हेरोइन की इंटरनेशल कीमत 11 करोड़ से अधिक की है। सुरेश पर पहले 2 मामले एनडीपीएस के दर्ज हैं।

उसकी पत्नी मनीषा पर 3 मामले नशा तस्करी के दर्ज हैं। डीएसपी दविंदर चौधरी ने कहा कि मनीषा के पिता और भाई भी नशा तस्करी के मामले में जेल में बंद है। मनीषा अपने पिता के घर मोगा में रहती थी। महानगर में भी आरोपी जे ब्लॉक में रहते हैं।मोगा से ही पति और पत्नी नशा का नेटवर्क चला रहे थे। आरोपी दंपती लंबे समय से ड्रग तस्करी कर रहे है। पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि पता चल सके की मोगा से आरोपी किस से नशा लाते थे और आगे किसे सप्लाई करते है।