पंजाबः 20 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में रजिस्ट्री क्लर्क गिरफ्तार

पंजाबः 20 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में रजिस्ट्री क्लर्क गिरफ्तार

जीरकपुर : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य के तहसील कार्यालय जीरकपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान के दौरान एसएएस नगर में पदस्थापित रजिस्ट्री लिपिक गुरमीत कौर को रिश्वत के एक मामले में गिरफ्तार किया है।विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि डेराबस्सी थाने के अड्डा झुंगियां गांव के हरसिमरन सिंह द्वारा उक्त महिला लिपिक के खिलाफ मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार निरोधक हेल्पलाइन पर दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है। 

उन्होंने कहा कि इस शिकायत और इससे जुड़े सबूतों की जांच के दौरान पता चला कि रजिस्ट्री लिपिक ने स्वायत्तता के रजिस्ट्रेशन के लिए शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये लिए थे। उक्त महिला राजस्व अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।