पंजाबः MP राघव चड्ढा को ये मिली बड़ी जिम्मेदारी 

राघव चड्‌ढा सलाहकार कमेटी के बने चेयरमैन

पंजाबः MP राघव चड्ढा को ये मिली बड़ी जिम्मेदारी 
पंजाबः MP राघव चड्ढा को ये मिली बड़ी जिम्मेदारी 

चंडीगढ़ः  पंजाब के एमपी राघव चड्ढा को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक राघव चड्ढा को सरकार की सलाहकार कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। बता दें कि पंजाब सरकार एक हाई लेवल एडवाइजरी कमेटी बना रही है। यह कमेटी सरकार को जनहित के मुद्दों पर सलाह देगी। 

सांसद चड्‌ढा दिल्ली से आम आदमी पार्टी के नेता हैं। पंजाब में पार्टी की सरकार बनी तो उन्होंने विधायक पद छोड़ दिया। फिर उन्हें पंजाब से राज्यसभा मेंबर बनाया गया है। इस कमेटी के जरिए दिल्ली और पंजाब सरकार के बीच हुए नॉलेज शेयरिंग समझौते को तेजी से लागू किया जाएगा। इस कमेटी के पदाधिकारियों को अलग से कोई भत्ता या लाभ नहीं मिलेंगे।

नई कमेटी के जरिए पंजाब सरकार का फोकस दिल्ली सरकार के साथ किए नॉलेज शेयरिंग समझौते पर फोकस किया जाएगा। यह समझौता अप्रैल महीने में हुआ था। हालांकि उसके कई महीने बाद अभी तक जमीनी स्तर पर कुछ देखने को नहीं मिला। नई कमेटी के जरिए शिक्षा और सेहत में बदलाव को लागू किया जाएगा।