पंजाबः मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के रंग में रंगा डाकघर

पंजाबः मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के रंग में रंगा डाकघर

कपूरथलाः देश भर में 22 जनवरी को लेकर होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। इस दौरान दुकानदारों में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के दौरान दीये और कपड़ें जोरों से तैयार किये जा रहे है। वहीं राजनेताओं द्वारा भी मंदिरों में 22 जनवरी को मंदिरों में लाईव प्रोग्राम दिखाने की तैयारियां की जा रही है। इसी के चलते कपूरथला मुख्य डाकघर भी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के रंग में रंग गया है। भारतीय डाक विभाग की ओर से नवनिर्मित श्रीराम मंदिर के शिलान्यास को समर्पित खास तौर पर श्रीराम जी की जीवनलीलाओं को प्रदर्शित करता एक डाक टिकट जारी किया गया है। 

कपूरथला मुख्य डाकघर के अधीक्षक (सुपरिंटेंडेंट) संजीव कुमार चुघ ने बताया कि भारतीय डाक विभाग की ओर से जारी श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर के लिए विशेष डाक टिकट जारी किया गया है, जोकि आम जनमानस के लिए माल रोड कपूरथला स्थित मुख्य डाकघर में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि 2000 डाक टिकट की संख्या डाकघर में मौजूद है। श्रीराम जी के जीवनकाल के विभिन्न समयकाल को आकर्षक ढंग से डाक टिकट का रूप देकर प्रदर्शित किया है। 

11 टिकट की एक शीट की कीमत 65 रुपये निर्धारित की गई है, जिसे हर कोई आसानी से खरीद सकता है। उन्होंने बताया कि यह खास डाक टिकट केवल शीट के रूप में ही उपलब्ध हैं। उन्होंने रामभक्तों से अनुरोध किया कि वह श्रीराम मंदिर के ऐतिहासिक लम्हे को यादगार बनाने के डाक टिकट की शीट को खरीदकर रखें, क्योंकि ऐसे मौके बार-बार नहीं आते। यहीं नहीं, इन खास टिकटों को चिट्ठी-पत्र पर लगाकर अपने दोस्तों, मित्रों, परिचितों और रिश्तेदारों को भेजने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा सुपरिटेंडेंट(अधीक्षक) संजीव कुमार चुघ ने डाकघर की अन्य सुविधाओं और बचत योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस मौके पर उनके साथ इंस्पेक्टर पोस्ट अमन मेहता भी मौजूद थे।