जालंधरः सेहत मंत्री का रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आया बयान, देखें वीडियो

जालंधरः सेहत मंत्री का रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आया बयान, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: महानगर में पहुंचे सेहत मंत्री बलबीर सिंह ने जहां अस्पतालों का दौरा किया, वहीं राम रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर केंद्र द्वारा दिए गए इनविटेशन को लेकर बात कही। इस दौरान सेहत मंत्री ने कहा कि सीएम भगवंत मान के आदेशों पर सेहत क्रांति 550 करोड़ रुपए की लागत से लांच की गई है। इस दौरान उन्होंने कहाकि उनका मुख्य दौरा यह था कि 15 फरवरी तक सभी अस्पतालों में दवाई की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इनमें 250 से करीब दवाईयां शामिल है।

वहीं उन्होंने मरीजों के आयुष्मान कार्ड को लेकर कहा कि वह ओर मरीजों के कार्ड बनाए जा रहे है। जल्द ही लोगों को कार्ड मुहैया करवाए जाएगे। वहीं उन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि कहा श्रीराम प्रभु सभी के है। उन्होंने कहा कि श्रीराम प्रभु तो हमारे दिलों में रहते है। उन्होंने कहा कि श्रीराम जी को मंदिर में बंद ना किया जाए। इस दौरान उन्होंने केंद्र द्वारा जारी किए गए इनविटेशन को लेकर कहा कि वह जरूर जाएंगे और किसी को बताकर नहीं वह जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह पर्सनल मैटर है, वह मीडिया के साथ इस पर ज्यादा बात नहीं कर सकते।