जालंधरः नेशनल हाईवे पर कार और स्कूटी की हुई भयानक टक्कर, एक की मौत, देखें वीडियों

जालंधरः नेशनल हाईवे पर कार और स्कूटी की हुई भयानक टक्कर, एक की मौत, देखें वीडियों

जालंधर/वरुणः नकोदर नेशनल हाईवे पर एक भयानक सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि दूसरा गंभीर जख्मी हालत में नकोदर सिविल अस्पताल से रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि जब यह दुर्घटना हुई तब महज कुछ ही दूरी पर उन्हें चिल्लाने की आवाज आई। जब जाकर देखा तो दो बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर हालत में जख्मी सड़क पर पड़े थे। इस सड़क हादसे की तस्वीरें इतनी भयानक है कि कार से टक्कर हुई स्कूटी डिवाइडर पर हवा से जा गिरी।

यह तस्वीरें नकोदर नेशनल हाईवे की हैं यहां पर एक कार द्वारा दो स्कूटी चालक को टक्कर मारी गई। हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु हो गई और दूसरा गंभीर जख्मी हो गया। तस्वीरों से साफ जाहिर होता है कि कार की स्पीड 100 से ऊपर थी और 35 से 40 फुट से कार चालक द्वारा ब्रेक लगाई गई, लेकिन फिर भी हादसा होने से बचाव नहीं हुआ। पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं नकोदर सिविल अस्पताल के डॉक्टर शिल्पा ने बताया कि एक बुजुर्ग व्यक्ति की हस्पताल आने से पहले मृत्यु हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है और जिसे जालंधर रेफर किया गया।

प्रताप दर्शी युवक ने बताया कि कुछ दूरी पर उन्हें इस सड़क हादसे की आवाज सुनाई दी। वह भाग कर वहां पहुंचे और देखा तो हादसा इतना भयानक था की एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए और वहीं दो बुजुर्ग व्यक्ति सड़क पर जख्मी पड़े हुए थे। जिन्हें राहगीरों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। नकोदर सिटी थाना के एएसआई राजेंद्र कुमार ने बताया की सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया है। हादसे की तस्वीर से लगता है कि कार चालक द्वारा रॉन्ग साइड से आ रहे स्कूटी पर व्यक्तियों की टक्कर हुई है। कार चालक द्वारा बहुत दूर से ही ब्रेक लगाई गई, लेकिन हादसा फिर भी घटित हो गया। फिलहाल वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।