पंजाबः रेड करने गई पुलिस के साथ मारपीट, फाड़ी वर्दी, तोड़ा मोबाइल

पंजाबः रेड करने गई पुलिस के साथ मारपीट, फाड़ी वर्दी, तोड़ा मोबाइल

लुधियानाः कस्बा मलौद के गांव कुलाहड़ में जिले की पुलिस के साथ खन्ना में मारपीट होने का मामला सामने आया है। दरअसल, लुधियाना के थाना जमालपुर की चौकी रामगढ़ से पुलिस टीम चोरी के केस में रेड करने गांव में आई थी, लेकिन जिनके घर रेड की गई, वहां के लोगों ने पुलिस को घेरकर धक्का मुक्की की। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस कर्मियों की वर्दी भी फाड़ी गई है और गाड़ी में तोड़-फोड़ की गई। पुलिस कर्मी का आरोप है कि ड्राइवर का मोबाइल तोड़ दिया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार, जमालपुर के गांव रामगढ़ में कुछ दिनों पहले मनजिंदर सिंह के घर चोरी हो गई थी। पुलिस ने मनजिंदर सिंह की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया। इस केस में पुलिस के हाथ सुराग लगे थे, जिनके आधार पर रामगढ़ चौकी से एएसआई बरिंदरजीत सिंह की अगुवाई में पुलिस पार्टी कुलाहड़ गांव में रेड करने गई थी। एएसआई ने कहा कि सतवंत सिंह, सिमरनजीत सिंह मिठ्ठू और कुलविंदर कौर समेत कुछ अन्य लोगों ने पुलिस को घेर लिया। ड्राइवर खुशदेव सिंह से मारपीट की गई और मोबाइल तोड़ दिया गया। होमगार्ड जवान कुलवीर चंद के साथ धक्का मुक्की करते हुए वर्दी के बटन तोड़ दिए गए। सिपाही हरजिंदर सिंह से भी धक्का मुक्की की गई। मलौद थाना में सतवंत सिंह, सिमरनजीत सिंह, कुलविंदर कौर तथा 3 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

एएसआई बरिंदरजीत सिंह के अनुसार, थाना जमालपुर में 11 जून 2023 को चोरी का केस दर्ज किया गया। इस केस में आरोपी जगजीत सिंह को तफ्तीश में शामिल करने के लिए पुलिस पार्टी वहां गई थी। जगजीत सिंह उन्हें वहां मिला, जिसे पूरे केस से अवगत कराया गया। इसी बीच अन्य लोग गाड़ी में मौके पर आए और पुलिस पार्टी से मारपीट करने लगे। उधर, जगजीत सिंह के परिवार वालों ने पुलिस की इस कार्रवाई को गैर कानूनी बताया। उनका कहना है कि पुलिस बिना किसी सम्मन के जगजीत को उठाने आई थी। कुछ प्राइवेट लोग भी साथ थे। इसकी शिकायत उन्होंने मलौद थाने में कर दी गई है।