पंजाबः पुलिस ने दो माह में 562 बड़े तस्करों को किया काबू, भारी मात्रा में नशा बरामद

पंजाबः पुलिस ने दो माह में 562 बड़े तस्करों को किया काबू, भारी मात्रा में नशा बरामद
पंजाबः पुलिस ने दो माह में 562 बड़े तस्करों को किया काबू

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा प्रदेश में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए शुरू किए गए विशेष अभियान के दो महीने पूरे होते ही पंजाब पुलिस ने 5 जुलाई, 2022 से अब तक का पूरा विवरण जनता के सामने प्रस्तुत किया है। इसमें 4223 नशा तस्करों की गिरफ्तारी सहित 3236 एफआईआर दर्ज की गई हैं। 

आईजी सुखचैन सिंह गिल ने आज साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस ने बताया कि पुलिस टीमों ने राज्य भर में बीते सप्ताह 175 किलो हेरोइन बरामद की है। पंजाब पुलिस ने गुजरात और महाराष्ट्र की बंदरगाहों से 147.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की, जिससे केवल दो महीनों में हेरोइन की कुल प्रभावी वसूली 322.5 किलोग्राम हो गई। पुलिस ने 2 माह में 562 बड़े नशा तस्करों को काबू किया है।

तस्करों से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद

इसके साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में राज्य भर से 167 किलो अफीम, 145 किलो गांजा, 222 क्विंटल चूरा पोस्त और 16.90 लाख टैबलेट/कैप्सूल/इंजेक्शन/फार्मा ओपिओइड की शीशियां भी बरामद की हैं। जिनकी कीमत करीब 2.73 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

एक सप्ताह में 418 नशा तस्कर किए गिरफ्तार

आईजी ने बताया कि बीते सप्ताह पुलिस ने 418 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही 13.78 लाख रुपए ड्रग मनी भी वसूली गई है। वहीं इस सप्ताह एनडीपीएस मामलों में 16 और पीओ की गिरफ्तारी सहित कुल गिरफ्तारियां 263 तक पहुंच गई हैं।