पंजाबः पीएम मोदी के कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा के प्रबंध, इन 24 तरह के सामान पर लगी पाबंदी

पंजाबः पीएम मोदी के कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा के प्रबंध, इन 24 तरह के सामान पर लगी पाबंदी
पंजाबः पीएम मोदी के कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा के प्रबंध

मोहालीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पंजाब दौर पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोहाली के मुल्लांपुल स्थित होमी भाभा कैंसर हास्पिटल का उद्घाटन करेंगे। पीएम की विजिट को लेकर मोहाली से लेकर चंडीगढ़ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं पीएम मोदी हरियाणा पहुंच गए हैं, जहां उन्होंने फरीदाबाद में अमृता अस्पताल का उद्घाटन किया। उनके साथ सीएम मनोहर लाल खट्टर, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, केंद्रीय मंत्री और फरीदाबाद से सांसद कृष्ण पाल गुर्जर, गुरु माता अमृतानंदमयी भी मौजूद है। यह अस्पताल 133 एकड़ में बना है और इसमें 2600 बेड हैं, जहां विश्वस्तरीय इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। वह करीब 2 बजे पंजाब पहुंचेंगे, जहां वे न्यू चंडीगढ़ मुल्लांपुर में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करेंगे।

फिरोजपुर में सुरक्षा में ढील के बाद पंजाब पुलिस को जारी किए निर्देश

फिरोजपुर में सुरक्षा में ढील के बाद पंजाब के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस को कई निर्देश जारी किए गए हैं। एंट्री गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों से कहा गया कि कोई भी काले कपड़े पहनकर अंदर न जाए। कपड़े धोने का साबुन और रस्सी भी प्रवेश नहीं करना चाहिए। लोगों के कपड़ों पर भी नजर रखें। किसी की टी-शर्ट में आपत्तिजनक शब्द या फोटो नहीं होने चाहिए। पीएम मोदी के कार्यक्रम में इन चीजों की आड़ में कोई रूकावट न आए, इसलिए पूरी सूची बनाकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दे दिए गए हैं। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ पंजाब के राज्यपाल बी.एल. पुरोहित और सीएम भगवंत मान भी शामिल होंगे।

पंडाल में इन 24 तरह की चीजों पर लगा प्रतिबंध

रस्सी, खेलों का उपकरण, वॉकी टॉकी, लाइटर या माचिस, ड्रिल, हथौड़ा, कीलें, पानी की बोतल, तरल पदार्थ, पानी की बोतल खोलने वाला उपकरण, कैंची, चाकू, लोहे की कोई भी नुकीली धातु, किसे भी किस्म का कैमिकल, कोई भी जलनशील पदार्थ, नेलकटर, कपड़े धोने वाला साबुन, कोई भी रिमोट, वॉयरलेस के साथ चलने वाला सामान, कोई भी नुकीली वस्तु, विस्फोटक सामग्री, फ़ुटबॉल, बॉल, आपत्तिजनक शब्दों या तस्वीरों वाली टी-शर्ट, कोई भी जैल या महिला मेकअप आइटम, किसी भी प्रकार का काला कपड़ा या रूमाल, किसी भी प्रकार का काला स्प्रे, काली स्याही या पेंट, चेहरा देखने वाला छोटा शीशा, किसी भी प्रकार का बैनर या पेपर प्रिंट आउट कॉपी, राष्ट्रीय ध्वज के अलावा कोई अन्य ध्वज, कोई पेन, पेंसिल अंदर नहीं जाएगी।