पंजाबः चालान काटने को लेकर पुलिस और नौजवान हुए आमने-सामने, देखें वीडियो

पंजाबः चालान काटने को लेकर पुलिस और नौजवान हुए आमने-सामने, देखें वीडियो

फिरोजपुरः जिला ट्रैफिक पुलिस ने 31 मार्च के मद्देनजर जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों के चालान काटने के अभियान को गति दे दी है। इस दौरान फिरोजपुर की पुरानी सब्जी मंडी के बाहर ट्रैफिक पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। वहीं पुलिसकर्मियों और बाइक सवार युवक के तकरार होने का मामले आया है। घटना वहां कैमरे में कैद हो गई। हैरानी की बात ये है कि युवक ने अपनी पहुंच का इस्तेमाल किया, जिसके आगे ट्रैफिक अधिकारी को झुकना पड़ा और मोटरसाइकिल छोड़नी पड़ी।

दरअसल, ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है, वहीं इन वाहनों की जांच के दौरान कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण आज सामने आया कि एक युवक को मोटरसाइकिल रोकने के लिए कहा गया, लेकिन वह बिना किसी परवाह के मोटरसाइकिल आगे भगाकर ले गया। पुलिस ने उसे कुछ दूरी पर रोक लिया और काबू कर लिया। इस बीच पुलिस को युवक के बीच काफी तनातनी देखने को मिली, जो कैमरे में भी कैद हो गई, लेकिन मजेदार बात तो तब हुई जब ट्रैफिक पुलिस को युवक के दोस्त के आगे झुकना पड़ा।

बताया जा रहा है कि युवक अपने आप को यूनियन का नेता बता रहा था। युवक ने खुद पर बीती बात सुनाई और ट्रैफिक पुलिस पर आरोप लगाया कि उसे बिना बताए परेशान किया गया और उसकी मोटरसाइकिल की चाबी लेकर उसे जबरन रोका गया। वहीं ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम रोजाना की तरह वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान यह युवक आया, जिसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुका और अपनी मोटरसाइकिल को थोड़ी दूर तक आगे ले गया। अधिकारी ने उससे अपने दस्तावेज दिखाने के लिए कहा। इस दौरान अधिकारी ने माना कि नौजवान ने किसी उच्च नेता से उस नौजवान के पीछे आ गये जिनकी बात हमें माननी पड़ी और उनके द्वारा मोटरसाइकिल के कागजात भी दिखाये गये जिसके बाद उन्हें छोड़ना पड़ा।