पंजाबः पेट्रोल डलवाने दौरान हुई हाथापाई, एक का सिर फोड़ा, दूसरे का रॉड से पैर तोड़ा

पंजाबः पेट्रोल डलवाने दौरान हुई हाथापाई, एक का सिर फोड़ा, दूसरे का रॉड से पैर तोड़ा

फाजिल्काः गांव कावांवली में दुकान पर पैट्रोल डलवाने दौरान लड़के के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई। इस घटना की सूचना पिता को मिली तो वह बेटे को छुड़ाने गए लेकिन हमलावारों ने युवक के पिता और एक अन्य युवक के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई। इस घटना में लड़के का पिता और उसके साथ गए युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक लड़के के पिता के सिर पर वॉर कर उसे गंभीर घायल कर दिया गया, वहीं दूसरे युवक की रॉड मारकर टांग तोड़ दी गई। जिसके बाद दोनों को गंभीर घायल अवस्था में सिविल अस्पताल फाजिल्का में भर्ती करवाया गया है।

घायल निर्मल सिंह निवासी गांव दोना नानका ने बताया कि बीते दिन वे लोग फाजिल्का से अपने गांव वापस जा रहे थे। रास्ते में गांव कावां वाली के नजदीक उसके लड़के के मोटरसाइकिल में पैट्रोल खत्म हो गया। जिसके बाद वे पेट्रोल डलवाने के लिए गांव की एक दुकान पर गया। वहां दुकान पर मौजूद कुछ लोगों ने मामूली कहासुनी के बाद उसके लड़के के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने जब उसे छुड़ाने की कोशिश करनी चाही तो वहां पर 7-8 लोगों ने उन पर भी हमला कर दिया। जिसमें कापे का वॉर उसके सर पर कर उसे गंभीर रूप में घायल कर दिया और उसके साथ उसके गांव के ही युवक विक्रम सिंह पर रॉड से वार कर उसकी एक टांग तोड़ दी गई।

पीड़ित व्यक्ति व उसके परिजनों ने पुलिस पर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं करने के आरोप लगाए हैं। इस घटना के एक सप्ताह से ज्यादा दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। पीड़ित ने कहा कि एक सप्ताह बाद भी अभी तक आरोपियों पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। इसके अलावा न ही आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने आरोपियों पर बनती कानूनी कार्रवाई कर उन्हें न्याय दिलाने की मांग की है। जब इस बारे जांच अधिकारी गुरजीत सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वे पिछले दो दिनों से छुट्टी पर थे और आज ही वापस लौटे हैं।