पंजाबः SSP दफ्तर के बाहर यूनियन ने लगाया धरना, देखें वीडियो

पंजाबः SSP दफ्तर के बाहर यूनियन ने लगाया धरना, देखें वीडियो

फिरोजपुरः पूर्व सरपंच यूनियन के द्वारा आज एसएसपी ऑफिस के बाहर धरना लगाकर नारेबाजी की गई। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर धक्केशाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चाहे सरकार ने गावों में पंचायती सरपंचों को भंग कर दिया है, लेकिन उनके खिलाफ पुलिस की और से धक्केशाही करने के आरोप लगाए गए। जिसके रोष में आज पर्दशन किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पूर्व संरपचों पर पुलिस झूठे मामले दर्ज कर रही है।

जिसके चलते आज उनको सड़को पर अपनी मांगो को लेकर धरना देना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी पुलिस प्रशासन से मांग है कि उनके खिलाफ जो झूठे पर्चे दर्ज किए गए है उन्हें जल्द से जल्द रद्द किया जाए। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस दर्ज किए झूठे पर्चे रद्द नहीं करती आने वाले समय में संघर्ष को ओर तेज किया जाएगा। दूसरी तरफ इस मामले को लेकर पुलिस ने उन्हें 7 दिन का समय दिया है। जिसके बाद यूनियन ने धरना समाप्त कर दिया। उनका कहना है कि 7 दिन तक अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो दोबारा इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।