फगवाड़ा : गैस सिलेंडर की गाड़ी में लगी भीषण आग, देखें वीडियो

फगवाड़ा :  गैस सिलेंडर की गाड़ी में लगी भीषण आग, देखें वीडियो

फगवाड़ा,राजेश : जीटी रोड स्थित चक हकीम नजदीक सर्विस लाइन पर सिलेंडर से भरी गाड़ी को आग लगने से दहशत का माहौल पैदा हो गया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर जल्द काबू पा लिया। जानकारी देते बलविंदर सिंह ने बताया कि वह गाड़ी की सर्विस करवा कर आए थे कि चहेडू नजदीक गाड़ी से धुआं निकालने पर गाड़ी रोक कर दिया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई बलजीत राम मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्होंने कंट्रोल रूम से सिलेंडरों की गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली थी, परंतु कोई नुकसान होने से बचाव रहा। गाड़ी में खाली सिलेंडर लद्दे हुए थे। मौके पर पहुंचे चहेडू गैस सर्विस के मालिक बिशन पाल संधू से जब मीडिया ने सिलेंडरों से भरी गाड़ी में फायर सिस्टम न होने के बारे में पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

गौरतलब है कि सरकारी आदेशों के मुताबिक हर गाड़ी में फायर सिस्टम लगा होना जरूरी है। परंतु गाड़ी में कोई भी फायर सिस्टम न होने से गंभीर हादसा हो सकता था। एजेंसी के मालिक ने बताया कि गाड़ी में खाली सिलेंडर लद्दे थे। परंतु जब गाड़ी सिलेंडर बांटने गई तो उसमें भरे सिलेंडर थे, अगर उस समय ऐसा हादसा होता तो जानमाल का नुकसान हो सकता था। इस गाड़ी में ड्राइवर के साथ 2 सहायक भी थे, वह भी हादसे का शिकार हो सकते थे। इस बारे में जब सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई से पूछा तो उन्होंने थाना सदर के ड्यूटी ऑफिसर को सूचना दे दी है। आगे की कार्रवाई थाना सदर पुलिस द्वारा की जाएगी।