पंजाबः Petrol Pump गोली चलने से मची अफरा-तफरी, देखें CCTV

पंजाबः Petrol Pump गोली चलने से मची अफरा-तफरी, देखें CCTV

फरीदकोट: ट्रक यूनियनों की हड़ताल के कारण चीजों की आपूर्ति को लेकर जनता में हाहाकार मची हुई है। इसी बीच पंजाब के फरीदकोट में पेट्रोल पंप पर देर शाम गोली चल गई, जिससे एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा बनाए नए "कानून हिट एंड रन"  के तहत  हड़ताल दौरान गांवों के पेंट्रोल पर लोगों की भीड़ बढ़ गई, जिस कारण देर शाम 3 मोटरसाइकिल सवार फरीद किसान सेवा केंद्र ओलख के पंप पर तेल डलावने के लिए पहुंचे।

इसी दौरान किसी बात को लेकर पंप के मालिक बलजिंदर सिंह निवासी औलख के साथ विवाद हो गया। इस दौरान उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए फायर किया। जिसमें एक गोली मोटरसाइकिल चालक को लगी, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज फरीदकोट ले जाया गया। युवक जिसकी पहचान अमरिंदर सिंह के रूप में हुई की, टांग में लग गई। बताया जा रहा है कि उक्त मोटरसाइकिल सवार गांव कन्हेया वाला  के रहने वाले हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही कोटकपूरा के डी. एस.पी. शमशेर सिंह शेरगिल, एस.एच.ओ. चमकौर सिंह और चौकी प्रभारी गुरबख्श सिंह मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी। डीएसपी शमशेर सिंह ने कहा शाम कि पंप पर पेट्रोल डलवाने को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद पेट्रोल पंप के मालिक बरजिंदर सिंह ने फायर कर दिया और जो युवक झगड़ रहे थे उनमें से एक अमरिंदर सिंह को गोली लगी। डीएसपी ने बताया कि पेट्रोल पंप पर काफी लंबी लाइन थी और किसी वजह से झगड़ा हो गया। घायल युवक खतरे से बाहर है और हॉस्पिटल में इलाज करवाया जा रहा है।