पंजाबः माइनिंग को लेकर अधिकारी ने की सख्ती, जगह-जगह पर लगाए नाके, देखें वीडियो

पंजाबः माइनिंग को लेकर अधिकारी ने की सख्ती, जगह-जगह पर लगाए नाके, देखें वीडियो

पठानकोट/अनमोलः अवैध माइनिंग के खिलाफ पंजाब सरकार सख्ती से कार्रवाई कर रही है। लेकिन इन सबके बावजूद कुछ जगह अभी भी अवैध माइनिंग के मामले सामने आ रहे है। इसी के चलते आज जिले में अवैध माइनिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जगह-जगह पर माइनिंग विभाग ने नाकाबंदी की है। मामले की जानकारी देते हुए माइनिंग अधिकारी ने बताया कि पंजाब सरकार की हिदायतों के चलते जो गाड़िया रेता बजरी की भरकर दूसरे राज्यों से पंजाब में दाखिल हो रही है।

उनको रोकने के लिए माइनिंग विभाग की तरफ से लगाये नाको पर रोका जा रहा है और उनकी बाकयदा मिनती की जाती है। इस दौरान उक्त गाड़ियों के कागज पत्र भी देखे जा रहे है। मौके पर ही माइनिंग अधिकारी ने कहा कि जिन गाड़ी चालकों के पास रेत बजरी को लेकर कागज पत्र पूरे नहीं है उनको जुर्माना किया जा रहा है। वहीं दूसरे राज्यों से जो रेत बजरी की गाड़ियां भरकर लाई रही है उनके ऊपर सख्ती से कार्रवाई करके चैंकिंग की जा रही है।