मृतक की माता ने डॉक्टरों पर लगाए गंभीर आरोप
अमृतसरः गुरु रामदास मेडिकल कॉलेज को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। जहां मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की इटर्नशिप करने आई छात्रा का पंखे से लटकता शव मिला। मृतक की पहचान पंपोश निवासी रामामंडी के रूप में हुई है। मृतक की माता कमलेश रानी का आरोप है कि उसकी बेटी की हत्या कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा की गई है। कमलेश रानी ने आरोप लगाए है कि दलित होने के कारण लंबे अरसे से बेटी को मानसिक रूप परेशान किया जाता है।
इस बात का बेटी ने कई बार घर आकर जिक्र भी किया। माता ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने कॉलेज के प्रिंसीपल और डीन को कई शिकायते दर्ज करवाई गई, लेकिन दोनों की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया। कमलेश रानी ने कई डॉक्टरों के नाम शिकायत में दिए है। शिकायत में माता कमलेश ने कहना कि इन्हीं डॉक्टरों ने उसकी बेटी को मरने के लिए मजबूर किया है या इन्हीं लोगों ने उसे मारा है। मृतक की माता का कहना है कि इन लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं पुलिस ने मृतक छात्रा की माता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।