राष्ट्रीय शिक्षा निति के कार्यान्वयन सम्बन्ध में सेमिनार का आयोजन किया

राष्ट्रीय शिक्षा निति के कार्यान्वयन सम्बन्ध में सेमिनार का आयोजन किया
ऊना/ सुशील पंडित: आज राजकीय महाविद्यालय, ऊना में राष्ट्रीय शिक्षा निति-2020  के कार्यान्वयन सम्बन्ध में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।जिसमें हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय से प्रोफ कुलदीप कटोच ब प्रोफ बंगा ने मुख्य बक्ता के रूप में शिरकत की। इस सेमिनार में जिला ऊना के विभिन महाविद्यालयों से आये  प्राचार्यो व् ऊना महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने हिस्सा लिया। तथा इस राष्ट्रीय शिक्षा निति को धरातल पर अच्छी तरह से लागु करने के लिए विचार विमर्श किया गया व् सुझाव दिए गए।  कार्येक्रम की शुरुआत  प्रोफ पुनीत कँवर ने प्रतिभागियों के अभिनन्दन से की तथा राष्ट्रीय शिक्षा निति-2020 के विभिन पहलुओं के ऊपर प्रतिभागियों का ध्यान आकर्षित किया।  विभिन महाविद्यालयों से आये प्राचार्यो , प्रध्यापको व् राजकीय महाविद्यालय, ऊना के प्रध्यापको ने अपने विचारो को हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय  से आये मुख्य बक्ता  प्रोफ कटोच के साथ साँझा किया।  तथा इस राष्ट्रीय शिक्षा निति को सुचारु ढंग से कार्यान्वित करने के लिए अपने सुझाव दिए।