पंजाबः खालिस्तानी समर्थकों और पुलिस हिंसा को लेकर मंत्री कुलदीप धालीवाल का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

पंजाबः खालिस्तानी समर्थकों और पुलिस हिंसा को लेकर मंत्री कुलदीप धालीवाल का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

अमृतसरः अजनाला पुलिस द्वारा लवप्रीत तूफान को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। पुलिस ने कोर्ट में उसके साथी लवप्रीत तूफान को केस से डिस्चार्ज करने की एप्लीकेशन दायर की। जिसके बाद कोर्ट से लवप्रीत तूफान की रिहाई के आदेश जारी हो गए हैं। जिसके बाद कोर्ट के ऑर्डर परिवार को सौंप दिए गए हैं। शाम तक वह अमृतसर जेल से बाहर आ जाएगा। इस अवसर पर अमृतपाल के समर्थकों के भारी संख्या में जुटने के आसार है।

वहीं अजनाला में पुलिस और खालिस्तानी समर्थकों के बीच हुई झड़प का मामला गर्माना शुरू हो गया है। आप सरकार पर विपक्ष ने इस घटना को लेकर निशाने पर ले लिया है। कैप्टन अमरिंदर से इस हमले को लेकर केंद्र सरकार से मांग की है और हमले की निंदा की है।

वहीं राजा वड़िंग ने इस हमले में सरकार को फेल बताया है। इस घटना को लेकर मंत्री कुलदीप धालीवाल का बड़ा बयान सामने आया है। अजनाला मामले पर कुलदीप धालीवाल ने कहा कि पंजाब में कानून व्यव्स्था नहीं बिगड़ने दी जायेगी। कुछ ताकत पंजाब का माहौल बिगड़ना चाहती है, इनके पीछे सियासी पार्टियां है हम पंजाब में विकास काम कर रहें है। वहीं राज्यपाल के द्वारा सीएम मान को बीते दिन भेजे गए पत्र पर उन्होंने कहा कि कि सेशन जरूर होगा। आज इस पर बात नही करेंगे। आज विकास की बात करेंगे।