पंजाब : एजेंट के घर पैसे मांगने गए व्यक्ति की मौ'त, लगे आरोप, देखें वीडियो

पंजाब : एजेंट के घर पैसे मांगने गए व्यक्ति की मौ'त, लगे आरोप, देखें वीडियो

बटाला : फतेहगढ़ चूड़ी के अंतर्गत आने वाले गांव काला अफगाना से एक मामला सामने आया है। जहां लोगों को विदेश भेजने वाले एजेंट काला अफगाना निवासी सफी मसीह के बेटे अबरूम मसीह ने काली मसीह निवासी मलकवाल को 90 हजार रुपये लेकर दुबई भेजा था। 24 दिन पहले दुबई गए युवक को अभी तक काम नही मिला है। जिसे लेकर परिवार परेशान है। काला अफगानान में सोहरा निशान सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी गांव अहमदाबाद अपने परिवार के सदस्यों और अन्य व्यक्तियों के साथ एजेंट अब्रम मसीह के घर पहुंचे और एजेंट को कहा कि दामाद को काम दिलवाया जाए या उनके पैसे वापिस किए जाए।

इसी दौरान एजेंट के घर गए सभी लोगों ने एक साथ चाय पी और चाय पीने के तुरंत बाद निशान सिंह अचानक गिर गया और परिवार के सदस्य और एजेंट उसे तुरंत फतेहगढ़ चूड़ी सरकारी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने एजेंट पर चाय में कुछ देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। अस्पताल में आए पारिवारिक सदस्यों पत्नी कुलविंदर कौर, बेटी लवप्रीत कौर, रिश्तेदार सेवा सिंह और लखविंदर कौर ने निशान सिंह को चाय में कुछ पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया और कहा कि पैसे लौटाने की बजाय एजेंट ने निशान सिंह की हत्या कर दी।

उक्त लोगों ने मांग की कि एजेंट अब्रम मसीह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। एजेंट और उसकी पत्नी ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि मौत स्वाभाविक है। इस संबंध में जब मैंने एजेंट अबरूम मसीह और उनकी पत्नी से बात की तो उन्होंने कहा कि निशान सिंह की अचानक मौत चाय पीने से नहीं बल्कि प्राकृतिक दिल के दौरे से हुई है। उन्होंने कहा कि हमारे साथ आए सभी लोगों ने भी वही चाय पी, जो निशान सिंह ने पी थी और हम सब ठीक हैं। इस संबंध में फतेहगढ़ चूरी सरकारी अस्पताल में मौजूद डॉ. सुनील महाजन ने बताया कि जब निशान सिंह को अस्पताल लाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी।