पंजाबः अमृतपाल पर बरसे एमएस बिट्टा, कहा- खालिस्तान न बना था और न बनेगा

पंजाबः अमृतपाल पर बरसे एमएस बिट्टा, कहा- खालिस्तान न बना था और न बनेगा

चंडीगढ़ : ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन एमएस बिट्टा का अमृतपाल को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। बिट्टा ने अमृतपाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पंजाब में डेरा प्रेमी की हत्या के लिए अमृतपाल जिम्मेदार है। वहीं उन्होंने अमृतपाल के श्री दरबार साहिब जैसे पवित्र स्थल पर बंदूके लेकर जाने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आज वह श्री दरबार साहिब में हथियार लेकर गया, कल को कोई और चला जाएगा।

बिट्टा ने कहा कि पंजाब के माहौल को खराब करने की विदेशों में साजिश रची जा रही है। खालिस्तान बनाए जाने के सवालों को लेकर बिट्टा ने कहा कि खालिस्तान न बना था और न बनेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के हालातों के लिए राजनीति जिम्मेदार है।

हमें पंजाब को बचाने के लिए लड़ाई लड़नी चाहिए, न कि उसे दलदल में धकेलने के लिए लड़ाई लड़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें पंजाब में अमन-शांति चाहिए। बिट्टा ने कहा कि अगर हम सभी पंजाबी एक बार इकट्टा हो जाएं तो पंजाब में से आतंकवाद, गैंगस्टर सभी गायब हो जाएंगे। बता देंकि पहली बार नहीं है कि खालिस्तान बनाए जाने को लेकर बिट्टा ने सवाल उठाए हों। वह पहले भी कई बार खालिस्तान बनाए जाने को लेकर सवाल उठा चुके है।