पंजाबः दीवार बनाने को लेकर दो गुटों में चली गोलियां, दो की मौत

पंजाबः दीवार बनाने को लेकर दो गुटों में चली गोलियां, दो की मौत
पंजाबः दीवार बनाने को लेकर दो गुटों में चली गोलियां

मलोटः पंजाब में क्राइम की वारदाते लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य में आए दिन गोली चलने के मामले सामने आ रहे है। वहीं आज मलोट जिले में गोली चलने का एक मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक मलोट के गांव वाम में दो गुटों में दीवार बनाने को लेकर आपसी झड़प हुई है।

हादसे में एक महिला घायल

दोनों गुटों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक गुट की ओर से फायरिंग की गई। बताया जा रहा है कि इस फायरिंग दौरान 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक महिला घायल हुई है। बता दें कि श्री मुक्तसर साहिब जिले के बाम गांव में युवक ने घर की दीवार निकालने के विवाद को लेकर अपने दादा और चाचा की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। मामला गांव बाम का है। मृतक जरनैल सिंह की पुत्रवधू अमरजीत कौर ने बताया कि उनके रिश्तेदारों का घर उनके घर के साथ ही  है। घर के बीच दीवार निकालने को लेकर पंचायती सदस्यों द्वारा नींव रखी गई।

आरोपी हरदीप सिंह गोली मारकर खुद पुलिस के सामने हुआ पेश

मिली जानकारी के मुताबिक सुबह मृतक जरनैल सिंह के भाई का पोता हरदीप सिंह (20) उसके घर आया और उसने जरनैल सिंह को गोली मार दी जिससे जरनैल सिंह वहीं गिर पड़ा। इस दौरान उसने घर में मौजूद जरनैल सिंह की पत्नी नसीब कौर को भी दो बार गोली मारी। आरोपी हरदीप सिंह ने अपने घर के एक कमरे में रह रहे चाचा मिठू सिंह की भी गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। बाद में हत्यारा खुद पुलिस के सामने पेश हो गया।

जरनैल सिंह और मिठू सिंह की हुई मौत

परिजनों के अनुसार जरनैल सिंह रिश्तेदारी में हरदीप सिंह का दादा लगता था जबकि मिठू सिंह उसका ताया था। इस बीच, जरनैल सिंह और मिठू सिंह की मौत हो गई जबकि हरदीप सिंह की दादी नसीब कौर को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सदर मलोट थाने की पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। परिजनों और गांववासियों के अनुसार दोनों घरों के बीच दीवार को लेकर थोड़ी कहा-सुनी हुई थी लेकिन एक दिन पहले ही पंचायत ने मामला निपटा दिया था और दीवार की नींव रख दी।

उधर, डीएसपी जसपाल सिंह ने बताया कि हरदीप सिंह उर्फ ​​संदीप सिंह ने कथित तौर पर अपने दादा के भाई और ताया की हत्या की है। हत्या के बाद वह खुद पुलिस के सामने पेश हो गया। हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है।