पंजाबः अपहरण की सुलझी गुत्थी, कुछ ही घंटों में आरोपियों को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाबः अपहरण की सुलझी गुत्थी, कुछ ही घंटों में आरोपियों को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

गुरदासपुरः बटाला पुलिस ने कुछ ही घंटों में 3 लोगों के अपहरण की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है। वहीं इस मामले में ट्रैवल एजेंट का काम करने वाले दो आरोपियों और अपहरण में शामिल साजिश रचने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी अश्वनी गोटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कल उनकी पुलिस को अमृतसर जिले के रहने वाले 3 लोगों के परिवारों ने शिकायत दी थी कि उनके रिश्तेदार बटाला के एक ट्रैवल एजेंट सुरेश कुमार के कार्यालय में आए थे। लेकिन वे घर वापस नहीं आए और उनके पास एक विदेशी नंबर से फोन आया कि उनके जीजा का अपहरण कर लिया गया है और 2 करोड़ 50 लाख की फिरौती मांगी जा रही है।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जब जांच की तो शिकायतकर्ता के साथ आए सुरेश कुमार पर शक हुआ। पुलिस ने उसे बुलाकर सख्ती से पूछताछ की तो सुरेश और उसके एक साथी और विदेश में रह रहे उसके बेटे की साजिश का खुलासा हुआ। उन्होंने जिन तीनों लोगों का अपहरण किया था, उन्हें पठानकोट के एक गांव में पहुंचकर छुड़वाया। एसएसपी ने बताया कि इस अपहरण की साजिश रचने वाले दो ट्रैवल एजेंटों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि अपहरणकर्ता अभी भी ट्रैवल एजेंट के काम से जुड़े हुए हैं और उनका पैसों का कोई लेन-देन नहीं था। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।