पंजाबः कैप्टन संदीप संधू की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में किसी भी वक्त हो सकती गिरफ्तारी

पंजाबः कैप्टन संदीप संधू की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में किसी भी वक्त हो सकती गिरफ्तारी
पंजाबः कैप्टन संदीप संधू की बढ़ी मुश्किलें

चंडीगढ़ः पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के ओएसडी रहे पंजाब कांग्रेस के महासचिव कैप्टन संदीप संधू को विजिलेंस ब्यूरों ने मुल्लांपुर स्ट्रीट लाइट घोटाले में नामजद कर लिया है। कैप्टन संदीप संधू मुल्लांपुर दाखा विधानसभा सीट से उपचुनाव में भी कांग्रेस के उम्मीदवार थे और 2022 विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के उम्मीदवार थे। 

स्ट्रीट लाइट घोटाला सामने आने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि कैप्टन संदीप संधू को भी विजिलेंस इस मामले में नामजद कर गिरफ्तार कर सकती है। पहले विजिलेंस की टीम ने इस मामले में बीडीपीओ सतविंदर सिंह कंग और ब्लाक समिति के चेयरमैन लखविंदर सिंह को नामजद कर गिरफ्तार कर चुकी है। इसके बाद विजिलेंस की टीम कैप्टन संदीप संधू के साले हरप्रीत को भी नामजद कर चुकी है। अब विजिलेंस ने कैप्टन संदीप संधू को नामजद कर लिया है। कैप्टन संदीप संधू का नाम सामने आने के बाद उन्होंने अपना फोन भी बंद कर दिया है और वह शहर छोड़ चुके है। बता दें कि मुल्लांपुर में 65 लाख रुपये का स्ट्रीट लाइट घोटाला सामने आया है। 

कैप्टन संदीप संधू कांग्रेस की कैप्टन सरकार में काफी मजबूत थे। उपचुनाव में भी कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था। कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद पर्चा दाखिल करवाने पहुंचे थे और मुल्लांपुर में रोड शो भी किया था। मगर मनप्रीत सिंह अयाली जीतने में कामयाब रहे। 2022 विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने एक बार फिर संदीप संधू पर दाव खेला। मगर इस बार भी हार का सामना करना पड़ा।  सूत्र बताते है कि विजिलेंस ने बीडीपीओ और ब्लाक समिति के चेयरमैन से हुई पूछताछ के बाद ही कैप्टन संदीप संधू को नामजद किया है। सूत्र यह भी बताते हैं कि पूछताछ के दौरान दोनों ने यह बताया कि कैप्टन संदीप संधू और उनके साले हरप्रीत अधिकारियों को आदेश जारी करते थे कि क्या काम किसे देना है और काम कैसे करना है। कहा यह भी जा रहा है कि विजिलेंस टीम किसी भी समय कैप्टन संदीप संधू को गिरफ्तार कर सकती है।